Indian Railway: फेस्टिव सीजन में मार्च 2022 तक चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिए हैं। दरभंगा मंडुआडीह लखनऊ गोरखपुर से कानपुर होकर मुंबई आने जाने वाली यह सभी ट्रेनें मुंबई के लिए चलाई जा रही हैं।

कानपुर, जेएनएन। Indian Railway त्योहार का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में घर वापसी करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। खासतौर पर मुंबई रूट पर यात्री लोड सबसे अधिक होता है। इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिए हैं। दरभंगा, मंडुआडीह, लखनऊ, गोरखपुर से कानपुर होकर मुंबई आने जाने वाली यह सभी ट्रेनें मुंबई के लिए चलाई जा रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि इन सभी ट्रेनों के फेरे 31 अक्टूबर तक समाप्त हो रहे थे।यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे पांच माह के लिए बढ़ाए गए हैं।
- ट्रेन संख्या 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार 31 मार्च 2022 तक चलेगी
- ट्रेन संख्या 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एक अप्रैल तक चलेगी
- ट्रेन संख्या 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।यह ट्रेन 29 मार्च तक चलायी जाएगी।
- ट्रेन संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 31 मार्च तक चलेगी
- ट्रेन संख्या 02099 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 29 मार्च तक चलेगी
- ट्रेन संख्या 02100 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार 30 मार्च तक चलेगी
- ट्रेन संख्या 02107 एलटीटी-लखनऊ जंक्शन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।ट्रेन 30 मार्च तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 02108 लखनऊ-एलटीटी मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी।यह ट्रेन 31 मार्च तक चलायी जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02165 एलटीटी-गोरखपुर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।यह ट्रेन 31 मार्च तक चलायी जाएगी।
- ट्रेन संख्या 02166 गोरखपुर-एलटीटी मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।ट्रेन के फेरे एक अप्रैल तक बढ़ाए गए हैं।
- ट्रेन संख्या 01079 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी।31 मार्च तक यह ट्रेन चलेगी।
- ट्रेन संख्या 01080 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी।दो अप्रैल तक फेरे बढ़ाए गए हैं।
- ट्रेन संख्या 02101 एलटीटी-शालीमार सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।ट्रेन के फेरे 29 मार्च तक बढ़ाए गए हैं।
- ट्रेन संख्या 02102 शालीमार-एलटीटी सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी।फेरे 31 मार्च तक बढ़ाए गए हैं।
- ट्रेन संख्या 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 31 मार्च तक चलायी जाएगी
- ट्रेन संख्या 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दो अप्रैल तक चलायी जाएगी
- ट्रेन संख्या 02135 पुणे-मडुआडीह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक सोमवार 28 मार्च तक चलेगी
- ट्रेन संख्या 02136 मड़ुआडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार 30 मार्च तक चलेगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।