Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: त्योहार पर आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए, जानिए-कहां से कहां तक होगा सफर

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 06:45 AM (IST)

    होली के त्योहार को लेकर रेलवे ने ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं जिनका कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा। रेलवे यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है इसे लेकर सूचना भी जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी होगा ट्रेनों का ठहराव।

    कानपुर, जेएनएन। होली पर यात्री लोड को देखते हुए आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेनें जून तक चलाई जाएंगी। इससे पहले भी रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए थे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में आरक्षण भी शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों को दिया गया विस्तार

    -ट्रेन संख्या 05039/05040 कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 05037/05038 को 30 जून तक विस्तार दिया गया है।

    -ट्रेन संख्या 05023/05024 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस एक जुलाई चलाई जाएगी।

    -ट्रेन संख्या 05029/05030 गोरखपुर-पुणे को 30 जून तक विस्तार दिया गया है।

    -ट्रेन संख्या 05017/05018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक चलेगी।

    -ट्रेन संख्या 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 30 जून तक विस्तार किया गया है।

    -ट्रेन संख्या 05045/05046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 27 जून तक चलाई जाएगी।

    -ट्रेन संख्या 02594/02596 गोरखपुर-आनंद विहार 30 जून तक चलाई जाएगी।

    दो अप्रैल से चलेगी दूरंतो एक्सप्रेस

    हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02267 दो अप्रैल से सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 8:35 बजे चलकर देर रात 12:50 बजे सेंट्रल आएगी और सुबह 6:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02268 तीन अप्रैल से हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 12:40 बजे चलकर शाम 5:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन दूसरे दिन सुबह 10:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।