Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway आज से बंद करने जा रहा इन 16 विशेष ट्रेनों का संचालन, जानिए- क्या है वजह

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 12:32 PM (IST)

    रेलवे अफसरों ने 16 विशेष ट्रेनों को 31 मार्च से बंद करने का फैसला लिया है। होली पर यात्रियों का लोड अधिक देखते हुए विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई थी। अब जरूरत के हिसाब से फिर शुरू किया जा सकता है।

    Hero Image
    रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों पर लगाया ब्रेक।

    कानपुर, जेएनएन। होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे की ओर से शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को 31 मार्च से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में घर से वापसी करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रेल अधिकारियों का मानना है कि होली के बाद दो से तीन दिन में यात्री लोड हल्का हो जाता है, इसीलिए 31 मार्च से ट्रेनें बंद करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार स्पेशल ट्रेनों को यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार शुरू किया गया था। त्योहार खत्म हो चुका है इसलिए सीमित फेरों के साथ शुरू ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी। जरूरत के अनुसार पुन: शुरू करने के निर्णय लिया जाएगा।

    बंद हो जाएंगी ये ट्रेनें

    • ट्रेन संख्या 02405 जोगबनी से आनंद विहार
    • ट्रेन संख्या 02406 आनंद विहार से जोगबनी
    • ट्रेन संख्या 04412 आनंद विहार से गया
    • ट्रेन संख्या 04411 गया से आनंद विहार
    • ट्रेन संख्या 02484 नई दिल्ली से भागलपुर
    • ट्रेन संख्या 02483 भागलपुर से नई दिल्ली
    • ट्रेन संख्या 05903 न्यू तिसुकिया से पुरानी दिल्ली
    • ट्रेन संख्या 05907 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली
    • ट्रेन संख्या 09049 सूरत से मुजफ्फरपुर जंक्शन
    • ट्रेन संख्या 09050 मुजफ्फरपुर से सूरत जंक्शन
    • ट्रेन संख्या 04036 आनंद विहार से जोगबनी
    • ट्रेन संख्या 04035 जोगबनी से आनंद विहार
    • ट्रेन संख्या 04045 पटना से आनंद विहार
    • ट्रेन संख्या 04046 आनंद विहार से पटना
    • ट्रेन संख्या 07003 सिकंदराबाद से गोरखपुर जंक्शन
    • ट्रेन संख्या 07004 गोरखपुर जंक्शन से सिकंदराबाद