Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: कानपुर-झांसी रूट बाधित होने से आज निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें, कई का किया गया रूट डायवर्जन

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 10:53 AM (IST)

    Indian Railway उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी होने के बाद रूट बाधित हो गया। जिसके बाद कई ट्रेनों का संचालन निरस्त करना पड़ा। रेलवे ने शनिवार को 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया।

    Hero Image
    कानपुर-झांसी रूट बाधित होने से आज निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, कानपुर। साबरमती एक्सप्रेस बेपटरी होने से कानपुर-झांसी रूट बाधित हो गया है। इसकी वजह से रेलवे ने शनिवार को चलने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। दो ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया। कानपुर सेंट्रल से होकर जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर वाया झांसी के रास्ते रवाना किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि करीब 50 ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

    ट्रेन संख्या 01891 ग्वालियर- इटावा मेमू, 01892 इटावा-ग्वालियर मेमू, 01887 ग्वालियर-इटावा पैसेंजर, 01888 इटावा-ग्वालियर पैसेंजर, 01889 ग्वालियर-भिंड पैसेंजर, 01890 भिंड-ग्वालियर पैसेंजर, 01813 झांसी-कानपुर मेमू, 01814 कानपुर झांसी-मेमू को निरस्त किया गया है।

    जबकि 01823 झांसी-लखनऊ पैसेंजर, 01824 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, 11109 झांसी-लखनऊ जंक्शन, 11110 लखनऊ-झांसी, 04143 खजुराहो-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर, 04144 कानपुर-सेंट्रल खजुराहो पैसेंजर, 01801 मानिकपुर-कानपुर मेमू, 01802 कानपुर-मानिकपुर मेमू, 14109 चित्रकूटधाम कर्वी-कानपुर सेंट्रल, 14110 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूटधाम कर्वी को जाने वाली ट्रेनें रविवार को निरस्त रहेंगी।

    शनिवार को निरस्त की गई ट्रेनें

    घटना की वजह से शनिवार को ट्रेन नंबर 01823/01824 (वाया झांसी-लखनऊ), 11109 (वाया झांसी-लखनऊ जंक्शन), 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर), 01814/01813 (कानपुर वाया झांसी), 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा), 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड), 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन), 14110/14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) को निरस्त कर दिया गया। जबकि कानपुर से खजुराहो आने और जाने वाली ट्रेन संख्या 04143 व 04144 को आंशिक रूप से निरस्त किया गया।

    इनका किया गया मार्ग परिवर्तन

    ट्रेन संख्या 11110, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 12591 गोरखपुर जंक्शन से यशवंतपुर, 12533 लखनऊ जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 11124 बरौनी जंक्शन-ग्वालियर, 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर, 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन, 15066 पनवेल-गोरखपुर जंक्शन, 11123 ग्वालियर-बरौनी, 09465 अहमदाबाद-दरभंगा, 05303 गोरखपुर से महबूबनगर जाने वाली ट्रेनों को इटावा-भिंड और झांसी के रास्ते ग्वालियर रूट से गुजारा गया।

    इसे भी पढ़ें 'वह समय गया जब चाचा और भतीजा वसूली करने निकल पड़ते थे', सीएम योगी का शिवपाल-अखिलेश यादव पर तंज

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में महंगी या सस्ती होगी बिजली? विद्युत नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति ने स्पष्ट किया रुख