भारत की आइआइटी ने जीता हार्डवेयर हैकिंग चैलेंज, 90 देशों के 1225 प्रतिभागी हुए शामिल
आइआइटी इजराइल कनाडा मैक्सिको समेत छह देशों के संस्थानों ने साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड पर नौ तरह की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन कराया जो चार दिन तक वर्चुअल चला और अब विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे ।
कानपुर, जेएनएन। आइआइटी कानपुर के सहयोग से साइबर सिक्योरिटी का महाकुंभ साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड (सीएसएडब्ल्यू) 20 संपन्न हो गया है, जिसमें 90 देशों के 1225 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह महामुकाबला चार दिन तक वर्चुअली चला, जिसमें साइबर सिक्योरिटी से संबंधित नौ तरह की स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
सीएसएडब्ल्यू का आयोजन युवाओं और छात्रों के बीच में साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूकता फैलाना है, जिससे साइबर सुरक्षा काे और बढ़ावा मिल सके। देश में इस स्पर्धा के आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर की ओर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. संदीप शुक्ला और उनकी टीम की थी। इसके आयोजन में ईरान, इराक, अफगानिस्तान समेत अन्य देशों के लिए इजराइल की यूनिवर्सिटी और यूरोपीय देशों के लिए न्यूयार्क यूनिवर्सिटी ने जिम्मेदारी निभाई।
इन देशों के संस्थानों ने किया सहयोग
आइआइटी कानपुर, मैक्सिको का इबैरो, अबुधाबी की न्यूयार्क यूनिवर्सिटी, इजराइल की बैन ग्युरॉन यूनिवर्सिटी, फ्रांस के ग्रीनोबल यूनिवर्सिटी और कनाडा की टंडन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी के सहयोग से हुआ। पिछले साल आइआइटी कानपुर में कई संस्थानों के छात्र-छात्राएं आएं थे।
हार्डवेयर हैकिंग में आइआइटी रुड़की अव्वल
भारत में हार्डवेयर हैकिंग चैलेंज में आइआइटी रुड़की की टीम सबसे आगे रही, जबकि दूसरा स्थान आइआइटी खड़गपुर और तीसरा आइआइटी धारवाड़ ने जीता। सॉफ्टवेयर से संबंधित मुकाबलों के नतीजे सोमवार को घोषित हो जाएंगे।
विजेताओं के लिए रखे गए कई पुरस्कार
प्रतियोगिता की अलग अलग स्पर्धाओं के लिए कई पुरस्कार रखे गए। एप्लाइड रिसर्च कंप्टीशन में पहले, दूसरे और तीसरे को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। एंबेडेड सिक्योरिटी चैलेंज के लिए ईनामी राशि 50, 25 और 15 हजार रुपये हैं। कैप्चर दि फ्लैग में विजेताओं को 50, 25 और 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
सर्वर पर ही आयोजित हुए मुकाबले
आइआइटी के साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर डिफेंस ऑफ क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के चीफ इंजीनियर रोहित नेगी ने बताया कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर हैकिंग व साइबर सिक्योरिटी से संबंधित स्पर्धाएं हुईं। देश में आइआइटी रुड़क, खड़गपुर और धारवाड़ क्रमश : पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। यह मुकाबले सर्वर पर आधारित थे। छात्रों को कोडिंग, डिकोडिंग और हैकिंग करनी थी। सोमवार तक अन्य देशों की यूनिवर्सिटी के साथ ओवरऑल नतीजे भी जारी हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।