Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस-यूक्रेन जंग में भारत का आपरेशन गंगा मुहिम सराहनीय: राहुल देव

    बालीवुड अभिनेता ने कहा कि यूपी के युवाओं में गजब की है प्रतिभा

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2022 01:55 AM (IST)
    Hero Image
    रूस-यूक्रेन जंग में भारत का आपरेशन गंगा मुहिम सराहनीय: राहुल देव

    जागरण संवाददाता, कानपुर : रूस-यूक्रेन में जो जंग हो रही है, उसमें छात्र कठिनाई के दौर से गुजर रहे हैं, वह बहुत दुखद है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इन मुश्किल हालातों में आपरेशन गंगा चलाकर छात्रों को संकट से निकालने का जो प्रयास हो रहा है, वो सराहनीय है। शनिवार को यह बातें बालीवुड अभिनेता राहुल देव ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाजपत भवन में आयोजित टैलेंट हंट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे राहुल देव ने तिलक नगर स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत की। यूपी के युवाओं में प्रतिभा के सवाल पर उन्होंने बताया कि यूपी से ही सदी के महानायक बालीवुड पहुंचे। यहां के युवाओं में जबर्दस्त प्रतिभा है, बस जरूरत है तो उसे तराशने की। उन्होंने बताया कि 1920 के सीक्वल में सबसे पहले नजर आएंगे। कांटे फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म मिरांडा ब्रदर्स में भी दिखेंगे।

    डिजी स्टार की खोज ग्रैंड फिनाले में 60 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा : अपने खास अंदाज और हुनर के लिए देश भर में अलग पहचान रखने वाला कानपुर बालीवुड में दस्तक देने जा रहा है। डिजी फ्लिक्स टीवी व दैनिक जागरण की संयुक्त पहल पर कानपुर के हुनरमंदों को ये मौका दिया गया है। डीजी स्टार की खोज टैलेंट हंट का ग्रांड फिनाले शनिवार शाम लाजपत भवन, मोतीझील में आयोजित किया गया। फाइनल राउंड में पहुंचे 60 प्रतिभागियों ने बालीवुड के दिग्गज अभिनेता राहुल देव के सामने डांस और अभिनय का जलवा बिखेरा। इवेंट प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि विजेता प्रतिभागी डिजी फिलिक्स टीवी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज इश्क समोसा का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान इवेंट कोआर्डिनेटर दीपिका अवस्थी, निदेशक संजीव दीक्षित, नाइन सेनेटरी पैड ग्रुप की निदेशक राधिका खेमका, बावर्ची ग्रुप के निशांत गुप्ता, कैनरी लंदन ब्रांड ग्रुप से सर्वे दुबे, इंद्र मोहन रोहतगी, वरिष्ठ रंग कर्मी राधेश्याम दीक्षित, अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, गोल्डी मसाले ग्रुप से सुदीप गोयनका मौजूद रहे।