भारत-पाक के बीच नहीं होना चाहिए था क्रिकेट मैच, शुभम द्विवेदी के पिता संजय ने क्यों दी ये प्रतिक्रिया? बताई बड़ी वजह
पहलगाम हमले में बेटे को खोने वाले संजय द्विवेदी ने भारत-पाक क्रिकेट मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस रकम का इस्तेमाल आतंकवाद में करेगा और फिर कोई शिकार होगा। संजय द्विवेदी ने कहा कि देश क्रिकेट मैच जीता नहीं बल्कि हार गया है और देश का मस्तक शर्म से झुक गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। पाकिस्तान से खेल नहीं खेला गया है, बल्कि उसे पांच सौ करोड़ रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई गई है। वह आगे फिर मिले धन का आतंकवाद में इस्तेमाल करेगा। कल मेरे घर का बेटा गया, आगे फिर किसी का होगा। वास्तव में देश यह क्रिकेट मैच जीता नहीं, बल्कि हार गया है। देश की नाक कट गई है। देश का मस्तक शर्म से झुक गया है।
यह कहना है 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का शिकार हुए सीमेंट कारोबारी के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का। उन्होंने यह प्रतिक्रिया दुबई में हो रहे एशिया कप (टी-20) मैच में रविवार को भारत की शानदार जीत के बाद दी है।
उन्होंने कहा कि उनके साथ देश के तमाम लोगों ने मैच का विरोध किया है। कहा कि देश जनभावनाओं से चलता है, उच्च पदों पर बैठे लोगों समेत आयोजकों ने उन 26 परिवारों का भावनाओं का ख्याल नहीं रखा, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनों को खोया।
जब आम आदमी इस बात को समझ सकता है कि आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान मैच से मिली पांच सौ करोड़ से फिर आतंकवाद में इस्तेमाल करेंगा। तो आखिर उच्च पदों पर बैठे लोग इतना क्यों नहीं समझ पाए। इस मैच को न तो जिम्मेदारों द्वारा करवाना चाहिए था और न ही देश के खिलाड़ियों को खेलना ही चाहिए था। इसे लेकर देश के लोगों में बहुत गुस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।