India-Pak Conflict: यूपी के इन जिलों में हाई अलर्ट, शुरू हो चुका है चेकिंग अभियान; खुफिया एजेंसियां हुई एक्टिव
भारत-पाक तनाव के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इटावा महोबा औरैया हमीरपुर समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशन बस अड्डों और प्रमुख संस्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। पुलिस और प्रशासन सतर्क हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इटावा, महोबा, औरैया, हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, फर्रुखाबाद और उन्नाव में पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क मोड पर हैं।
इटावा में सैफई हवाई पट्टी, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं, महोबा, औरैया, हमीरपुर और फर्रुखाबाद में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बिजली सबस्टेशन और प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इन जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
- इटावा: भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर सैफई हवाई पट्टी, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि एवं सैफई से गुजरने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन की निगरानी बढ़ा दी गई है। बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को एलर्ट मोड पर रखा गया है और चैकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। खुफिया विभाग को भी एलर्ट रखा गया है।
- महोबा : पाकिस्तान से संभावित युद्ध के आसार के चलते पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। जिले में गैस पाइप लाइन अभी शुरू नहीं हो सकी है। इसका प्लांट, हवाई पट्टी नहीं है। लेकिन प्रमुख विद्युत सब स्टेशनों, बांधों, बस स्टैंंड सहित रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
इसके साथ ही एलआइयू, पुलिस कर्मी, आइबी की टीम खुफिया जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है । पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद करने के संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। टोला प्लाजा व एक्सप्रेसवे में भी अभी ब्लाक आउट की स्थिति नहीं है।
- औरैया: जिले की सीमाओं और टोल पर पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है। होटलों, फफूंद, पाता, अछल्दा और कंचौसी रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग की जा रही है। दिबियापुर स्थित एनटीपीसी और पाता स्थित गेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाईअलर्ट पर रखा गया है।
इनके प्रवेश गेट गहन चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई है। सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही पुलिस की तरफ से बांग्लादेशियों की तलाश की जा रही है। जिसके लिए टीमें गांव-गांव जाकर पता लगा रही है। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रख रही है।
- हमीरपुर : पुलिस व प्रशासन महकमा सतर्क हो गया है। जिले में गैस पाइप लाइन अभी शुरू नहीं हो सकी है। इसका प्लांट, हवाई पट्टी नहीं है। जबकि कानपुर सागर हाईवे पर यातायात की टीम लगातार गश्त कर रही है। बिजली स्टेशन, बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसपी ने बताया कि एलआइयू व खुफिया पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। सभी पहलुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है।
- कानपुर जिले में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा जांची गई वहीं ड्रोन से भी निगरानी कई जगह की गई। हवाई पट्टी पर कोई सुरक्षा नहीं है, तेल डिपो पर वहां के सुरक्षा कर्मी पूर्व की भांति ही तैनात हैं और आम दिनों की तरह काम हो रहा।इंटेलीजेंस सक्रिय जिले में है और सुराग लगा रही,बाकी कानपुर इटावा व झांसी हाईवे पर गुरुवार रात को लाइट आम दिनों की तरह जल रही थी।
- फतेहपुर : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर जिले की आंतरिक खुफिया एजेंसी (आइबी) व स्थानीय खुफिया इकाई (एलआइयू) अलर्ट हो गई है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप के साथ प्रमुख चौराहे व पाश इलाकों में गश्ती तेज कर दी है।
वहीं मथुरा-बरौनी तेल पाइप लाइन के आस पास सतर्कता बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में डीएम रविंद्र सिंह व एसपी अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर पैदल भ्रमण कर शहर का हाल जाना। हालांकि जिले में बांग्लादेशी, रोहिंग्या नहीं है फिर भी पुलिस व मीडिया सेल सक्रिय है।
- फर्रुखाबाद : भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव मोहम्मदाबाद स्थित हवाई पट्टी, गैसिंगपुर स्थित इंडेन गैस बाटलिंग प्लांट की निगरानी बढ़ा दी गई है। बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुुमार ने बताया कि पुलिस को एलर्ट मोड पर रखा गया है और चेकिंग अभियान लगातार जारी है। खुफिया विभाग भी सक्रिय है।
- उन्नाव : पाकिस्तान के द्वारा चोरी छिपे किए जा रहे हमलों से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिए विभिन्न एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी व औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोगों पर पुलिस व खुफिया एजेंसी नजर टिकाएं हुए हैं।
रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेट बाटलिंग प्लांट के अधिकारियों से मिलकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की है। बीट सिपाहियों को सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।