54 साल का हुआ छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, स्थापना दिवस पर दिखेगी अतुल्य भारत की तस्वीर
विश्वविद्यालय में तीन से नौ फरवरी तक कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तय कर ली गई है।
कानपुर, जेएनएन। शहर में 54 वर्ष पहले स्थापित हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस इस वर्ष कुछ खास होगा। स्थापना दिवस समारोह में अतुल्य भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों की झलक नजर आएगी। समारोह के दौरान दीन दयाल शोध केंद्र की ओर से होने वाली रंगमंच प्रतियोगिता में छात्र छात्राएं इन्हीं विषयों पर अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे। तीन से नौ फरवरी तक होने वाले स्थापना दिवस की शुरुआत नई शिक्षा नीति विषय पर संगोष्ठी के साथ होगी। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी होंगे।
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में शिक्षाविद्, वैज्ञानिक व विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व छात्राएं शिरकत करेंगे। समारोह में एक हजार छात्र छात्राएं रंगमंच व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देकर इसे चार चांद लगाएंगे। गोष्ठी का उद्देश्य नई शिक्षा नीति पर मंथन करके उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनों को दूर करने के समाधान तलाशना है। इससे विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक, कुलसचिव, महाविद्यालय प्रबंधक, प्राचार्य व शोध छात्रों समेत उच्च शिक्षा से जुड़े सभी विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। शिक्षाविद् अतुल कोठारी अपने व्याख्यान के बाद शिक्षकों व छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए उनके प्रश्नों के जवाब भी देंगे।
20 साल से मनाया जा रहा स्थापना दिवस
1966 में स्थापित सीएसजेएमयू का स्थापना दिवस मनाए जाने का सिलसिला 17 सितंबर सन् 1998 से 13 अप्रैल सन् 2000 तक कुलसचिव रहे प्रो. केवी पांडेय के समय अंतराल से शुरू हो गया। यह समारोह 20 वर्षो से मनाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।