Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax Raid : कौशल विकास संस्थानों को माल आपूर्ति करने वाली फर्म के पांच ठिकानों पर छापा, बैंक खातों में भी मिला खेल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 08:05 AM (IST)

    कौशल विकास संस्थानों को गोल्डन बास्केट फर्म माल आपूर्ति करती है। अनियमितता पर आयकर विभाग ने फर्म के पांच ठिकानों पर छापा मारकर दस्तावेज खंगाले हैं। दस्तावेजों की जांच में बैंक खातों में भी खेल सामने आया है।

    Hero Image
    गोल्डन बास्केट फर्म के पांच ठिकानों पर छापा।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कौशल विकास संस्थानों को माल की आपूर्ति करने वाली गोल्डन बास्केट फर्म पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। इसमें इसमें सर्वोदय नगर में मोती विहार स्थित आवास, आर्यनगर में तीन प्रतिष्ठान, लाटूश रोड में एक थोक कारोबारी के यहां छापा मारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात तक जांच जारी थी। आयकर अधिकारियों ने अब तक अलग-अलग बैंक खातों का प्रयोग करके रुपये को घुमाकर फिर अपने पास लाने और बिना माल की खरीद के बिलों के भुगतान का मामला पकड़ा है।

    अंचित मंगलानी और प्रतिभा यादव की गोल्डन बास्केट के नाम से फर्म है। वे कौशल विकास केंद्र को माल सप्लाई करते हैं। उनका आवास मोती विहार में है वहीं आर्यनगर में आफिस व गोदाम है। आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि वह बिना माल खरीदे भुगतान दिखा रहे हैं। इसमें केंद्र से मिलने वाले अनुदान में भी गड़बड़ी की शिकायत थी।

    आयकर विभाग के अधिकारी उनके मोती विहार स्थित घर पहुंचे। इसके साथ ही आर्य नगर भी पहुंचे। फर्म माल की खरीद लाटूश रोड में गुलाब सिंह का हाता स्थित सुरेश गुप्ता की क्लीपिको ट्रेडर्स से दिखा रही थी। वह हथौड़ी, पेचकस आदि उपकरणों के थोक विक्रेता हैं। आयकर विभाग की टीम ने उनकी दुकान पर भी छापा मारा।

    अधिकारियों ने पाया कि फर्म ने जो भुगतान किए, वे एक खाते से दूसरे खाते और फिर तीसरे खाते में गए। इसके बाद उन्हें कैश के रूप में निकाल लिया गया। ज्यादातर भुगतान में यही चीज सामने आ रही है। इसके अलावा बहुत से भुगतान ऐसे भी नजर आ रहे हैं जिनमें माल का इनवाइस तो काटा गया लेकिन उसकी आपूर्ति नहीं की गई।

    सुरेश गुप्ता की दुकान पर जब टीम पहुंची तो बाजार के दुकानदार अतुल द्विवेदी, असद इमरान, नवीन शर्मा भी वहां पहुंच गए। सर्वे के लिए लखनऊ से भी अधिकारियों को बुलाया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए हर जगह पुलिस भी लगाई गई।