Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम टैक्स रेड : फौजान के यहां उर्दू में लिखे बही खाते बने अफसरों का सिरदर्द, अब अंग्रेजी में होगा अनुवाद

    आज के दौर में कंपनियां या कारोबारी अपनी लिखापढ़ी कंप्यूटर के जरिए करते हैं और उसके हिसाब से ही बहीखाते तैयार किए जाते हैं लेकिन फौजान मलिक के यहां छापे में आयकर अधिकारी हैरान रह गए। यहां उर्दू भाषा में बही खाता मिला है।

    By Abhishek VermaEdited By: Updated: Mon, 03 Jan 2022 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    आयकर अधिकारी इन बही खातों का अंग्रेजी में अनुवाद कराएंगे।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कन्नौज के इत्र कारोबारी फौजान मलिक के यहां उर्दू में लिखे बही खाते आयकर अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। आयकर अधिकारी सभी बही खाते अपने साथ ले आए हैं. अधिकारी अब इन बहीखातों का अंग्रेजी में अनुवाद कराएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के दौर में कंपनियां या कारोबारी अपनी लिखापढ़ी कंप्यूटर के जरिए करते हैं और उसके हिसाब से ही बहीखाते तैयार किए जाते हैं लेकिन फौजान मलिक के यहां छापे में आयकर अधिकारी हैरान रह गए। उनके यहां भारतीय बहीखाता प्रणाली के हिसाब से पुराने तरीके के बहीखाते बने हुए थे। इन बहीखातों का साइज बहुत बड़ा होता है। इसके अलावा इन सभी बहीखातों को हाथ से ही उर्दू में लिखा गया है। कन्नौज में छापों के दौरान आयकर अधिकारियों ने इन्हें पढ़वाने का प्रयास किया लेकिन वहां कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल सका तो जो बहीखाते में लिखी बातों को अंग्रेजी में उन्हें बता सकता। इस स्थिति में आयकर अधिकारी बहीखातों का पूरा बंडल अपने साथ ले आए। अब आयकर अधिकारी विभाग के ही किसी अधिकारी या कर्मचारी से उर्दू में लिखे इन बहीखातों का अंग्रेजी में अनुवाद कराएंगे ताकि वह उसे समझ सकें। 

    10 कंप्यूटरों की हार्डडिस्क भी जब्त

    हलाकि, आयकर विभाग की टीम ने इत्र कारोबारी फौजान मलिक के दफ्तर के 10 कंप्यूटरों से हार्डडिस्क को टीम ने जब्त किया है। हार्डडिस्क से कौन से राज खुलेंगे, यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फौजान मलिक के घर तीन दिन से लगातातर छापेमारी जारी रही और नकदी समेत जेवर और दस्तावेज कब्जे में लिये। नोट गिनने के लिए एचडीएफसी बैंक के कर्मी मशीन लेकर पहुंचे थे। अब कंप्यूटरों की हार्डडिस्क की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा मकान व कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के डिजिटल वीडियो रिकार्डिंग (डीवीआर) की रिकार्डिंग भी चेक की जा रही है। आयकर टीम ने कारखाने के अलावा मकान की सभी मंजिलों पर बने 57 कमरों की तलाशी ली।