Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में इत्र कारोबारी के घर से विदेशी मुहर लगे सोने के बिस्किट बरामद, जांच में मिला खुफिया तहखाना, देखें VIDEO

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 12:13 AM (IST)

    Income Tax Raid in Piyush Jain House इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी के बाद से चल रही नोटों की गिनती और गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कारोबारी को जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    Income Tax Raid in Piyush Jain House पीयूष जैन के घर से बरामद सोने के बिस्किट और मिला तहखाना।

    कन्नौज, जागरण संवाददाता। Income Tax Raid in Piyush Jain House इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain)को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल, 10 जनवरी तक वह जेल में रहेगा। वहीं, अब तक कानपुर में 177, कन्नौज में 17 समेत 194 करोड़ नकदी के साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो संदल आयल मिलने की पुष्टि हो चुकी है। सोने के बिस्किटों में विदेशी मुहर भी लगी है। इसकी कीमत 11.50 करोड़ और आयल की कीमत छह करोड़ रुपये है। इस तरह अब तक कुल 211.50 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी हुई है। उधर, कन्नौज में सोमवार रात तक अभी नोटों की गिनती जारी है। इसी बीच सोमवार देर शाम पीयूष  (Piyush Jain)के घर एक तहखाना भी मिला है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वही तहखाना है, जहां से नोटों से भरी बोरियां और चंदन के तेल के ड्रम मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : कोर्ट में पीयूष जैन का कुबूलनामा, बताया आखिर किसकी है बरामद हुई अकूत दौलत

    आयकर, डीआरआइ और प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी आएगी: कारोबारी पीयूष जैन  (Piyush Jain)के यहां एक-एक किलोग्राम के बिस्किट के रूप में मिले सोने की जांच के लिए जल्द ही डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) और आयकर विभाग की टीम आएगी। 

    विदेशी मुहर लगी होने से आशंका है कि सोना विदेश से ही यहां लाया गया है। आयकर विभाग और डीआरआइ के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के आने की भी संभावना जताई जा रही है। जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम कोर्ट में अर्जी देकर जल्द ही रिमांड ले सकती है। इसके बाद उनकी जहां-जहां संपत्तियां हैं, उन्हें जांचा जाएगा।  पैतृक आवास से मिली नकदी को भारतीय स्टेट बैंक को दिए जाने की तैयारी है। 

    यह भी पढ़ें : पीयूष जैन के घर से मिला 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल, अब तक गिना गया 17 करोड़ कैश

    पीयूष का पुष्पराज जैन से कोई संबंध नहीं : विपक्ष के लोग सपा  के वरिष्ठ नेता एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी का कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain)से संबंध बता रहे हैं। यह एक सोची समझी साजिश है। पीयूष का न तो सपा से कोई संबंध है और न ही पम्पी जैन से। यह बात सपा के प्रदेश सचिव शंकर शर्मा उर्फ बंटी नेता ने सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। पम्पी जैन इत्र कारोबारी हैं। वह एक प्रतिष्ठित समाजसेवी भी हैं। पीयूष कंपाउंड कारोबारी है। समाजवादी इत्र पीयूष जैन ने नहीं, बल्कि पुष्पराज जैन पम्पी ने बनाया है। यह इत्र समाजवादी के नाम से लांच किया गया था। भाजपा के बड़े-बड़े नेता झूठ का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।  

    यह भी पढ़ें : इत्र कारोबारी प्रकरण को लेकर सीएम याेगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, ट्वीट कर कही यह बात