जेल में डीआरआइ ने दर्ज किए इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बयान, विदेशी सोने की हो रही पड़ताल
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित फर्म पर डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) की टीम ने छापा मारकर सोने की 23 ईंट बरामद की थी। प्रत्येक ईंट का वजन एक किग्रा था। सोने की इन ईंटों पर विदेशी मुहर लगी थी।
कानपुर, जागरण संवाददाता। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के सोमवार को डीआरआइ के इंटेलीजेंस अफसरों ने जेल में बयान दर्ज किए। उसके बयान दर्ज करने के बाद टीम लखनऊ रवाना हो गई। सोमवार को ही न्यायालय ने डीआरआइ को बयान दर्ज करने की अनुमति मिली थी।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित फर्म पर डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) की टीम ने छापा मारकर सोने की 23 ईंट बरामद की थी। प्रत्येक ईंट का वजन एक किग्रा था। सोने की इन ईंटों पर विदेशी मुहर लगी थी। जिसके बाद इस मामले में डीआरआइ सक्रिय हो गई है। डीआरआइ के इंटेलीजेंस अफसरों ने उससे जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। बीते सप्ताह अनुमति के लिए कोर्ट को प्रार्थना पत्र दिया था। सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए प्रभारी स्पेशल सीजेएम ने नियमानुसार पूछताछ करने की अनुमति दे दी।मामले में अधिवक्ता अंबरीश टंडन ने बताया कि डीआरआइ की टीम ने पीयूष जैन के बयान दर्ज करने के लिए लैपटाप और प्रिंटर भी जेल के अंदर ले जाने की अनुमति मांगी थी। जिस पर न्यायालय ने अनुमति दे दी। गौरतलब हो कि अनुमति मिलने के बाद डीआरआइ के इंटेलीजेंस अफसर जेल गए और पीयूष से पूछताछ की। जानकारों के मुताबिक पीयूष के बयान दर्ज करने के बाद टीम लखनऊ रवाना हो गई।
शनिवार को नहीं पहुंचे थे अधिकारी
डीआरआइ के अधिकारियों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर पीयूष से जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। इसे लेकर रिमांड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन रिमांड मजिस्ट्रेट से नियमित कोर्ट में सुनवाई के निर्देश दिए थे। शनिवार को कोर्ट खुली लेकिन अफसर नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद इस मामले को सोमवार को सुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।