ELI Yojana: नौकरी देने और पाने वालों, दोनों को मिलेंगे पैसे; सरकारी की इस योजना से सीधे खाते में आएंगे 15000 रुपये
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उदय बक्शी ने ईएलई योजना के तहत रोजगार सृजन पर बल दिया। पहली बार नौकरी करने वालों को 15 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा। नियोक्ताओं को प्रति नए रोजगार पर दो साल तक तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। बैठक में विभिन्न अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उत्तर प्रदेश अंचल के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त उदय बक्शी ने कहा कि ईएलई (इंप्लायमेंट लिंक्ड इंसेटिव) योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। रोजगार देने वाले नियोक्ता को भी योजना का लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को टीएचएस में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि पहली बार नौकरी में आने वालों को एक महीने का वेतन दो किस्तों में 15 हजार रुपये तक मिलेगा। प्रत्येक नए रोजगार सृजन पर नियोक्ताओं को दो वर्षों तक प्रति माह तीन हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
बैठक में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम गौतम, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त पवन कुमार सिंह, शाहिद इकबाल, एनसीएससी के सहायक निदेशक राकेश, डीजीएमएस के उप निदेशक के जीवन कुमार, क्षेत्रीय श्रम संस्थान के निदेशक देव कुमार सक्सेना, लघु उद्योग भारती के सचिव संदीप अवस्थी, लाडली प्रसाद, भारतीय उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष दिनेश बरासिया, पीआइए के अध्यक्ष ब्रजेश अवस्थी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।