Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Conversion In UP: किशोरी ने क‍िया मतांतरण से इनकार, जलाकर मारने का प्रयास, लखनऊ में बंधक बना बेल्ट से पीटा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 08:06 AM (IST)

    Conversion In UP यूपी के कानपुर में मतांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर न‍िवासी एक क‍िशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने नौकरी का झांसा देकर लखनऊ बुलाया था। क‍िशोरी को 25 दिन बंधक बनाकर रखा। घर जाने की बात पर बेल्ट से भी पीटा।

    Hero Image
    Conversion In UP: कानपुर की क‍िशोरी को लखनऊ में बनाया बंधक

    कानपुर, जागरण संवाददाता। गुजैनी के अंबेडकर नगर की 17 वर्षीय किशोरी को नौकरी का झांसा देकर लखनऊ के दूसरे समुदाय के युवक ने 25 दिन बंधक बनाकर रखा और उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। इन्कार करने पर बेल्ट और तार से पीटा। आरोप है कि युवक ने केरोसिन छिड़क उसे जलाकर मारने की कोशिश की। पीड़िता ने किसी तरह मोबाइल से स्वजन को बुलाया। जिसके बाद स्वजन ने उसे परमपुरवा के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में अच्छे पार्लर में काम दिलाने के बहाने क‍िशोरी को बुलाया

    किशोरी माता पिता के देहांत के बाद बुजुर्ग दादी के साथ किराए के घर में रहती है और यशोदा नगर के पार्लर में काम करती थी। तीन माह पहले एक सहेली ने उसकी मुलाकात मोहम्मद शहनवाज से कराई थी। शहनवाज ने लखनऊ में अच्छे पार्लर में काम दिलाने के बहाने उसे आलमबाग बुलाया। वह चार दिन की छुट्टी लेकर रामादेवी से वैन से लखनऊ आलमबाग पहुंची थी। शहनवाज ने उसे एक कमरे में रखा था, जहां वह सिर्फ नशेबाजी करता था। मिलवाने के नाम पर टालमटोल करके उसे वहीं कई दिन रखा। घर जाने की जिद पर धमकी दी।

    भागने का प्रयास क‍िया तो पकड़ी गई, फ‍िर आरोप‍ित ने की दर‍िंदगी

    पीड़िता का आरोप है कि शहनवाज ने उस पर मतांतरण का दबाव बना रहा था। तीन जनवरी को भागने का प्रयास किया तो पकड़ी गई। आरोपित ने तार और बेल्ट से बेरहमी से पीटा और बोतल में रखा मिट्टी का तेल उस पर डालकर आग लगा दी। चीख सुनकर आसपास के किराएदार आए तो शहनवाज आग बुझा उसे जिला अस्पताल ले गया था। आरोप है कि शहनवाज ने घरवालों ने धमकाया कि आग लगाने की बात किसी से कही तो जहरीला इंजेक्शन लगवा मार देंगे।

    चुपके से बुआ को वीडियो काल कर बुलाया

    पीड़िता ने बताया कि शहनवाज सो रहा था। उसके मोबाइल से बुआ को वीडियो काल की तो वह रोने लगी। उन्हें अस्पताल बुलाया। जिसके बाद बुआ उसे लेकर घर पहुंची। वहां से परमपुरवा स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया।

    कुछ पुलिस वालों ने धमकाकर खुद आग लगाने की बात बुलवाई

    पीड़िता का आरोप है कि कुछ पुलिसवाले अस्पताल आए थे। धमकाया था आग खुद लगाने की बात बोलो तभी कार्रवाई होगी। उनसे डरकर वीडियो में खुद आग लगाने की बात बोली, लेकिन सच्चाई यह है कि शहनवाज ने ही उसे जलाया है। जूही थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने बयान दिया है कि उसने लखनऊ आलमबाग के मित्र से नाराज होकर खुद आग लगाई है। वह कई दिनों तक लखनऊ जिला अस्पताल में भी भर्ती रही। शरीर में संक्रमण फैलने से घरवालों ने परमपुरवा स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया है। घटना का जूही थाने से संबंध नहीं है। घटना लखनऊ के आलमबाग और गुजैनी थाने से संबंधित है।

    मतांतरण की घटनाएं

    • घाटमपुर में मतांतरण के मामले में पास्टर अनिल मसीह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर किया गिरफ्तार
    • नवाबगंज में युवती का मतांतरण कराकर सूरत ले रहे ओवैस और वकार को पुलिस ने जेल भेजा
    • काकादेव में बच्चे के मतांतरण में सिमरन उसकी मां जमीला बानो समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेजा
    • कल्याणपुर के आवास विकास में पत्नी की स्मिता की शिकायत पर पति धर्मेन्द्र के खिलाफ मतांतरण का मुकदमा
    • जूही में रिक्शा चालक की बेटी का मतांतरण कराने में मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेजा