Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dog Attack In Kanpur: कानपुर के नसीमाबाद में कुत्तों ने कूड़ा हटवा रहे सफाई नायक पर किया हमला

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 17 May 2023 12:56 PM (IST)

    कानपुर के नसीमाबाद में आवारा कुत्‍तों ने सफाई कर्मचारी पर हमला बोल द‍िया। अचानक हुए हमले से सफई कर्मचारी घबरा गया। इसी दौरान कुत्‍तों ने उसके पैर में काटकर उसे घायल कर द‍िया। इलाकाई लोगों के दौड़ाने पर कुत्‍ते वहां से भाग खड़े हुए।

    Hero Image
    Dog Attack In Kanpur: कानपुर में आवारा कुत्‍तों का आतंक

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Dog Attack In Kanpur आवारा कुत्तों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। नगर निगम का अमला कुत्तों के आगे नतमस्तक है। दर्शनपुरवा स्थित नसीमाबाद में सुबह गंदगी हटवा रहे नगर निगम के सफाई नायक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। पैर और पीठ में काट लिया। कुत्तों को हमला करते देख लोगों ने डंडा और ईंट लेकर दौड़ा लिया। क्षेत्रीय नवनियुक्त पार्षद आशुमेंद्र प्रताप सिंह को लोगों ने जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई नायक को उर्सला अस्पताल में ले जाकर इंजेक्शन लगवाया। सफाई नायक रविन्दर कुमार बुधवार को वार्ड 81 कौशलपुरी में बंबा रोड दर्शनपुरवा के पास स्थित नसीमाबाद में टीम के साफ सफाई करवा रहा था। इसी बीच कुत्तों के झुंड ने सफाई करने वालों पर हमला बोल दिया। कर्मचारी भाग गए। एक सफाई नायक को कुत्तों ने घेर लिया और काट लिया।

    पार्षद ने बताया कि कुत्तों का क्षेत्र में आतंक है। अगर इन कुत्तों को क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो वह कुत्तों को लेकर जाकर सदन के बाहर हल्ला बोलेंगे। कुत्तों के चलते बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है।अक्सर ही लोगों पर हमला कर देते है। कई बार अफसरों से शिकायत भी की गयी। नगर निगम के कर्मचारी को भी कुत्तों ने काट लिया है।