Kanpur News: कानपुर में टायर फटने से अनियंत्रित कार गोविंदपुरी पुल से 40 फिट नीचे गिरी ,बाल-बाल बचे सवार
कानपुर के फजलगंज क्षेत्र में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गोविंदपुरी पुल से करीब 40 फीट नीचे जा गिरी। हालंकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। फजलगंज पुलिस ने मंगलवार सुबह क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

कानपुर, जागरण संवाददाता। टायर फटने से मंगलवार देर रात अनियंत्रित कार गोविंदपुरी पुल पर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 40 फिट नीचे जा गिरी। झाड़िया ज्यादा होने और कार के बैलून खुलने से कार में सवार दंपती समेत तीन लोग सुरक्षित बच गए। किसी तरह से तीनों कार से बाहर निकले। मंगलवार सुबह क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल चौकी भिजवाया गया।
पांडुनगर निवासी अनुराग त्रिवेदी के बेटे हर्ष त्रिवेदी सोमवार रात करीब ढाई बजे रिश्तेदार हर्ष द्विवेदी और उनकी पत्नी श्रुति के साथ दोनों को यशोदा नगर उनके घर छोड़ने का रहे थे। उनके मुताबिक, गोविंद नगर पुराने पुल पर कार का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। रफ्तार काफी तेज होने पर बाईं तरफ गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए पुल से करीब 40 फिट नीचे जा गिरी। चीखपुकार मचने पर पुल से निकल रहे लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम पर दी।
मौके पर फजलगंज थाना पुलिस पहुंची। सभी को सुरक्षित निकलवाकर जानकारी स्वजन को देकर घर भिजवाया। मंगलवार को पुलिस क्रेन की मदद से गाड़ी निकलवा पुलिस चौकी भिजवाया। थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि कार में जो भी लोग थे।सभी सुरक्षित हैं। टायर फटने से हादसे की जानकारी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।