Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कानपुर में छात्रा पर मतांतरण-निकाह का दबाव, पाक‍िस्‍तान के नंबर से धमकी, अब बोला- देखना क्या हश्र करता हूं

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 09:38 AM (IST)

    कानपुर में छात्रा पर मतांतरण और जबरन निकाह करने का दबाव बनाने वाले अरोप‍ित मोहम्‍मद अनस ने जेल जाने के दौरान धमकी देते हुए कहा क‍ि जेल से छूटकर आऊंगा तो देखना क्या हश्र करता हूं उसका। बता दें क‍ि आरोप‍ित छात्रा को तीन वर्षों से परेशान कर रहा था।

    Hero Image
    UP Crime News: धर्म पर‍िवर्तन और जबरन न‍िकाह कराने का मामला

    कानपुर, जागरण संवाददाता। जबरन निकाह करने व पूर्व के मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने वाले पाक्सो व यौन उत्पीड़न के आरोपित मोहम्मद अनस को नौबस्ता पुलिस ने देर रात गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उसे घटना को लेकर बिल्कुल अफसोस नहीं है। घटना पूछने पर वह बोला, जेल उस लड़की में मेरी जिंदगी बर्बाद की है। मुकदमा वापस न लेना उसे अब भारी पड़ेगा। जेल से छूटकर आऊंगा तो देखना उसका क्या हश्र करता हूं। पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाह करने व मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने को कालेज में घुसकर की थी छात्रा से अश्लीलता

    • रेलबाजार क्षेत्र निवासी बीबीए छात्रा नौबस्त थाना क्षेत्र में स्थित कालेज में पढ़ती है। पिता ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद अनस बेटी को करीब ढाई साल से परेशान कर रहा है।
    • उसका जीना दुश्वार कर दिया है। उसकी हरकतों से परेशान होकर 21 अक्टूबर 2020 को अनस के खिलाफ पाक्सो और यौन उत्पीड़न का मुकदमा रेल बाजार थाने में दर्ज कराया था।
    • वह जेल भी गया, लेकिल 17 नवंबर को वह जमानत पर बाहर आया तो बेटी व उन्हें फिर धमकाकर मुकदमा वापस लेने की दबाव बनाने लगा था।
    • जिस पर 28 नवंबर 2020 को रेल बाजार थाने में धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।
    • उसने उन्हें पाकिस्तान के नंबरों से भी धमकी दिलाई। यहीं नहीं 2021 में तो उसने घर में घुसकर बेटी व उन्हें पीटा था। तब भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
    • तीन मुकदमों के बाद भी उसने बेटी का पीछा नहीं छोड़ा और लगाार उससे निकाह करने व मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाता रहा। दो दिसंबर को तो उसने हद कर दी।
    • बेटी के कालेज में दो-तीन साथियों के साथ घुसकर उसे खींचकर अश्लील हरकतें करने लगा था। शिक्षकों ने उसे बचाया।
    • तब विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से नौबस्ता थाने में उनका मुकदमा दर्ज हो सका था, लेकिन अनस की दहशत में उन्होंने अपना मकान ही बेच दिया।
    • रविवार देर रात नौबस्ता पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पहले तो उसने बताया कि उसे गलत फंसाया गया है, लेकिन उसके बाद कहा कि उस लड़की ने मुकदमा दर्ज कराकर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
    • उसे छोड़ूंगा नहीं। उसका पूरा परिवार पछताएगा। मुकदमा वापस न लेना भारी पड़ेगा। जेल से छूटकर आऊंगा तो देखना उसका क्या हश्र करता हूं। पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेजा है।

    पैसे चाहिए तो बताती पर मुकदमा वापस ले लेती

    आरोपित ने बताया कि उससे कहा था कि मुझसे निकाह कर लो और मुकदमा वापस ले लो। पैसे चाहिए थे तो बताती। पर मुकदमा तो वापस ले लेती। मैं छावनी अस्पताल में नौकरी करता हूं। मेरा भाई डाक्टर है और पिता कारोबारी। किसी छोटे घर से नहीं हूं। मैं तो जल्द जेल से बाहर आ जाऊंगा, लेकिन वो लड़की और उसका परिवार पछताएगा।

    गुंडा एक्ट और जिला बदर की भी होगी कार्रवाईअनस नाम के युवक ने कालेज में घुसकर छात्रा को परेशान किया है। अनस के खिलाफ पहले से ही रेलबाजार थाने में तीन मुकदमे दर्ज मिले। मामले में नौबस्ता थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया है। अनस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उस पर गुंडा की कार्रवाई कर जिला बदर भी किया जाएगा।

    अंकिता शर्मा, एडीसीपी दक्षिण