Kanpur Law Student Suicide: एलएलबी की छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने निकाला तो थम चुकी थी सांस
Kanpur Law Student Suicide कानपुर में शनिवार सुबह एक एलएलबी छात्रा ने गंगा बैराज से गंगा में छलांग लगा दी। छात्रा को नदी में कूदता देख वहां मौजूद गोताखोर उसे बचाने के लिए कूद गए। लेकिन जब तक छात्रा को नदी से बाहर निकाला गया उसकी सांसें थम चुकी थीं।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Law Student Suicide एलएलबी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने शनिवार की सुबह गंगा बैराज गंगा में कूदकर जान दे दी। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया है। छात्रा के स्वजन को जानकारी दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवती ने बैराज से गंगा में छलांग लगा दी। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाने वाली युवती को तलाशना शुरू किया।
लगभग 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक छात्रा की मृत्यु हो चुकी थी। इंस्पेक्टर नवाबगंज के अनुसार छात्रा का नाम अंजलि विश्वकर्मा है जो कि गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी है।
अंजलि सीएसजेएमयू से संबद्ध अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ लीगल स्टडीज से बीए एलएलबी का कोर्स कर रही थी। छात्रा द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।