Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: भाजपा व‍िधायक अभिजीत सिंह सांगा बोले- योगी जी इमानदारी की बात कर रहे हैं और यहां पुलिस लूट मचाए

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 03:06 PM (IST)

    कानपुर के ब‍िठूर व‍िधानसभा क्षेत्र से भाजपा व‍िधायक अभ‍िजीत स‍िंंह सांगा का एक वीड‍ियो इंटरनेट मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला से कहते हुए नजर आ रहे हैं क‍ि सरकार हमारी है लूटने का लाइसेंस नहीं देंगे।

    Hero Image
    Kanpur News: भाजपा व‍िधायक भिजीत सिंह सांगा

    घाटमपुर, संसू। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने शनिवार को अपनी विधानसभा के बेहटा गंभीरपुर, दौलतपुर नर्वल, मनियापुर, शाहपुर, कोरथा और भीतरगांव में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनीं।

    इस दौरान उनसे ग्रामीणों ने दारोगा संजीव कुमार और साढ़ थाना प्रभारी की शिकायत की। इस पर सांगा ने एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को फोन कर अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी है और वह लूटने का लाइसेंस नहीं देंगे। कहा कि अगले शनिवार को वह थाने पर बैठेंगे और इस दौरान जनता से वह लोग भी होंगे, जिनकी शिकायतें हैं। कहा कि योगी जी इमानदारी की बात कर रहे हैं और यहां पुलिस लूट मचाए, वह ये नहीं होने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी से फोन कर कहा कि पूरा क्षेत्र नरक बना दिया है। मकैनिक के यहां खड़ी गाड़ी का चालान कर रहे हो। जनता परेशान है और जब लोग सड़क पर उतरेंगे तभी मानेंगे क्या? उन्होंने कहा हफ्ते भर में कार्यशैली में सुधार आना चाहिए।