Kanpur Fire News: 14 घंटे से धधक रहीं 600 दुकानें, ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौके पर पहुंच क‍िया न‍िरीक्षण

Kanpur Fire News कानपुर की बासमंडी में स्‍थ‍ित रेडीमेट कापड़ा मार्केट जलकर राख हो गई। गुरुवार देर रात दो बजे लगी आग प‍िछले नौ घंटे से धधक रही है। लखनऊ से हाइड्रोल‍िक मशीन मंगाई गई है। सेना ने आग पर काबू पाने के ल‍िए मोर्चा संभाला है।