Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर की तबियत बिगड़ने से मौत, सीने में तेज दर्द होने के बाद रुक गई सांसे

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 06:36 PM (IST)

    फतेहपुर में जिला जेल में बंद कैदी के अचानक से सीने में दर्द होने के बाद उसकी मौत हो गई। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 31 जनवरी 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपित को जेल भेजा था।

    Hero Image
    फतेहपुर में जिला जेल में बंद कैदी की मौत।

    फतेहपुर, जागरण संवाददाता। जिला कारागार में चोरी के आरोप में निरुद्ध हिस्ट्रीशीटर 35 वर्षीय विचाराधीन बंदी गोविंद उर्फ कोबरा की मंगलवार सुबह सीने में दर्द उठने के बाद मौत हो गई। जिससे जेल प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंचे स्वजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया गांव निवासी गोविंद उर्फ कोबरा थाने को हिस्ट्रीशीटर था। जिसे पुलिस ने चोरी के आरोप में जिंदा बमों समेत गिरफ्तार किया था और 31 जनवरी 2022 को जिला कारागार भेजा था। तबसे ये जेल में निरुद्ध था। बताते हैं कि सुबह बैरक में साथी बंदियों के साथ वह टेलीवीजन देख रहा था। कि अचानक उसके सीने में दर्द उठा और उसकी सांस रुक गई। साथी बंदियों की सूचना पर बंदीरक्षक उसे जेल अस्पताल तक पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    खबर पाकर पोस्टमार्टम हाउस आए दिवंगत के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि भाई को कोई बीमारी नहीं थी और अचानक उसकी मौत पर वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। जेलर सुरेश कुमार व डिप्टी जेलर अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से विचाराधीन बंदी गोविंद की मौत हुई है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।