Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की हालत में पिता ने पुत्र की गला दबाकर की हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता हुआ फरार

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 04:29 PM (IST)

    पत्नी जाने के बाद से वह अक्सर शराब के नशे में माता-पिता से झगड़ा करता था। दीपावली के त्योहार पर भाई दूज वाले दिन दीपक ने शराब के नशे में माता-पिता से मारपीट की। जिसके बाद से उसकी मां भी अपने मायके सरसैया घाट चली गई। तब से पिता पुत्र ही घर पर रह रहे थे। रविवार रात को इलाकाई लोगों ने पिता पुत्र को झगड़ा करते हुए देखा था।

    Hero Image
    UP News : नशे की हालत में पिता ने पुत्र की गला दबाकर की हत्या

    जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी में शराब के नशे में पिता ने पुत्र की गला दबा के हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता मौके से फरार हो गया। सोमवार सुबह जब मृतक की मौसी उनके घर पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मृतक की मां और पुलिस को दी। इसके बाद डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप, एडीसीपी लखन यादव कार्यवाहक एसीपी वृज नारायण सिंह समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्षय एकत्रित किए।

    चकेरी के अहिरवा स्थित संजीव नगर में 25 वर्षीय फर्नीचर कारीगर दीपक निषाद परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में सिलाई कारीगर पिता गणेश निषाद और माँ सुनीता है। स्वजन ने बताया कि दो साल पहले दीपक का विवाह फतेहपुर में रहने वाली सुमन से हुआ था। करीब एक साल से वह अपने मायके में ही रह रही है। घरेलू कलह के कारण दीपक का लती हो गया था। जबकि उसके पिता पहले से ही शराब के लेती थे।

    पत्नी जाने के बाद से वह अक्सर शराब के नशे में माता-पिता से झगड़ा करता था। दीपावली के त्योहार पर भाई दूज वाले दिन दीपक ने शराब के नशे में माता-पिता से मारपीट की। जिसके बाद से उसकी मां भी अपने मायके सरसैया घाट चली गई। तब से पिता पुत्र ही घर पर रह रहे थे। रविवार रात को इलाकाई लोगों ने पिता पुत्र को झगड़ा करते हुए देखा था।

    इसके बाद सोमवार सुबह इलाके में रहने वाली दीपक की मौसी रेखा उनके घर पहुंची तो दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था इसके बाद वह घर में पहुंची तो भीतर सीढियो में दीपक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस और अपनी बहन को घटना की जानकारी दी।

    डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप ने बताया कि शराब के नशे की हालत में पिता पुत्र में झगड़ा हुआ था इसके बाद आरोपित पिता पुत्र की हत्या कर मौके से फरार हो गया है। प्रथम दृष्टि या गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच कर विधि कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner