दीवाली की तैयारी में कैसे सजाएं घर और सफाई में किन बातों का रखें ध्यान, पढ़िए- खास टिप्स
दीवाली का त्योहार निश्चित ही घर की साफ सफाई और सजावट का मौका लेकर आता है। अगर इस समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो निश्चित ही त्योहार की तैयारी में चार चांद लग सकते हैं और मेहमान भी वाहवाही करे बगैर नहीं रह सकता है।

कानपुर, [दिनेश दीक्षित]। दीवाली के शुभ अवसर पर घर की साफ-सफाई और साज-सज्जा मेहमान को खासा आकर्षित करती है। इसके लिए त्योहार के पहले से ही लोग तैयारी शुरू कर देते हैं। आइए देखते हैं कुछ खास टिप्स, जो आपकी सफाई और सजवाट को चार चांद लगा सकते हैं...।
चमक उठेगा घर : दीवाली के अवसर पर घर की साफ-सफाई अगर योजनाबद्ध तरीके से की जाए तो न केवल घर चमक उठेगा, बल्कि घर में खाली जगह भी नजर आएगी...
1-दीवाली के अवसर पर लगभग हम सभी अपने घरों की साफ-सफाई करते हैैं ताकि बारिश के बाद घरों में आई नमी और सीलन को अच्छी तरह साफ किया जा सके। जाहिर है घर की साफ-सफाई का काम एक दिन का नहीं होता है।
2-अगर आप एक दिन में ही घर की साफ-सफाई करने की प्लानिंग करती हैैं तो इससे आपको थकावट हो सकती है और तबियत बिगडऩे पर त्योहार का सारा मजा भी किरकिरा हो सकता है। इसलिए घर की साफ-सफाई करने से पहले मन में एक प्लानिंग कर लें कि हमें अंदर से बाहर की ओर साफ-सफाई करते हुए चलना है।
3-यदि आप अपने पैतृक घर से दूर हैैं और किराए के घर या फ्लैट में रहती हैैं तो भी साफ-सफाई करने की इस तरह से प्लानिंग करें कि आपको थकावट न होने पाए।
4-घर की साफ-सफाई करने के दौरान इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि घर में पड़ी फालतू चीजों को हटाते हुए चलना है। ऐसा न हो कि एक तरफ तो आपने साफ-सफाई की दूसरी तरफ फिर से फालतू चीजें घर के अंदर ही पड़ी रह गईं। अगर वे प्रयोग करने लायक हैैं तो किसी जरूरतमंद को दे सकती हैैं अन्यथा उन्हें कबाड़ खरीदने वालों को दे सकती हैैं। इसके साथ ही अगर घर में ऐसी बहुत सी चीजें मौजदू हैैं जिनका आप कभी प्रयोग ही नहीं करती हैैं तो कोशिश करें कि उन्हें भी किसी जरूरतमंद को दे सकती हैैं। इससे घर में खाली जगह भी निकलेगी साथ ही वे किसी के काम भी आ जाएंगी।
ऐसे सजाएं घर : दीवाली के मौके पर घर की साफ-सफाई करने के साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर की साज-सज्जा भी बहुत जरूरी है। इसके लिए गेंदे के फूलों की लडिय़ां बनाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में लटका सकती हैैं।
1-दीवाली के मौके पर गेंदे की लडिय़ों से की गई साज-सज्जा देखने में बहुत मनोहारी लगती है। आजकल बाजार में गेंदा बहुतायत में आने भी लगता है। गेंदे की लडिय़ों और फूलों से मुख्य प्रवेश द्वार की सजावट की जा सकती है।
2-आप चाहें तो घर की रेलिंग पर गेंदे की लडिय़ां लटका सकती हैैं। गेंदे की लडिय़ों को बालकनी की रेलिंग पर सजा सकती हैैं। अगर घर में सीढिय़ां हैैं तो सीढिय़ों की रेलिंग पर भी इन्हें लपेट सकती हैैं।
3-आप चाहें तो घर के किसी कोने में हरे-भरे पौधों के छोटे गमले रखकर उनके चारों तरफ गेंदे की लड़ी सजा सकती हैैं। इसके साथ ही आप अपनी कल्पना और सूझबूझ से या इंटरनेट की मदद लेकर गेंदे के फूलों और लडिय़ों से तरह-तरह की सज्जा कर सकती हैैं।
4-दीवाली के अवसर पर घर के प्रवेश द्वार के करीब रंगोली सजाना शुभ माना जाता है। अत: आप प्रवेश द्वार के करीब फूलों, फूलों की पंखुडिय़ों या विभिन्न रंगों से रंगोली बना सकती हैैं। आजकल बाजार में रेडीमेड रंगोली भी मिलती हैैं। इनका प्रयोग कर घर की साज-सज्जा में चार चांद लगा सकती हैैं।
5-घर के अंदर अलग-अलग हिस्सों में कुछ हरे-भरे पौधे भी रख सकती हैैं। इससे न केवल घर का वातावरण अच्छा रहेगा, बल्कि ये देखने में भी आखों को सुकून देंगे।
6-मिट्टïी के दीयों से भी घर के अलग-अलग हिस्सों की सजावट की जा सकती है। आसपास छोटे-छोटे दीये रखकर बीच में एक बड़ा दीपक या कोई अन्य सेंटर पीस रखकर इसके आसपास भी गेंदे के फूल रखकर उस जगह की शोभा बढ़ा सकती हैैं।
7-अगर घर में पत्थर, कांच, पीतल, तांबे आदि का कोई बड़ा बर्तन है, जिसमें पानी भरकर रखा जा सके तो इसमें पानी भरकर गेंदे या गुलाब के फूल डाल सकती हैं। आप चाहें तो इसमें फ्लोटिंग कैंडल भी रख सकती हैैं। दीवाली की रात फूलों की पंखुडिय़ों के बीच तैरती हुई फ्लोटिंग कैंडल एक अलग ही वातावरण तैयार करेंगी। इससे पूरा माहौल खुशनुमा हो उठेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।