Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमा वापस ले लो तो मोहसिन तुम्हारा... IIT छात्रा ने अब ACP की मां पर लगाए गंभीर आरोप; SIT को दर्ज कराए बयान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:23 PM (IST)

    ACP Mohsin Khan आईआईटी की शोध छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि मोहसिन के राजनीतिक और आपराधिक लोगों से गहरे संबंध हैं। वह लगातार मानसिक दबाव में हैं और उन्हें डर है कि मोहसिन उनकी हत्या करवा सकता है। पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

    Hero Image
    IIT छात्रा ने अब ACP की मां पर लगाए गंभीर आरोप

    जागरण संवाददाता, कानपुर। एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) के राजनीतिक और आपराधिक लोगों से गहरे संबंध हैं। मुझे जान का खतरा है। अगर मेरी हत्या होती है तो वही जिम्मेदार होंगे। उनके ऊपर लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। मोहसिन के घरवाले दबाव बना रहे हैं कि तुम मुकदमा वापस ले लो तो मोहसिन तुम्हारा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप

    यह सनसनीखेज आरोप आइआइटी की शोध छात्रा के हैं, जिसने पूर्व में एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। छात्रा ने यह बयान एसआइटी की महिला अधिकारी के सामने दर्ज कराए हैं। एसआइटी शोधार्थी की ओर से जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे में जांच करने पहुंची थी।

    छात्रा ने आरोप लगाया कि उनके मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। वह ऑनलाइन क्या ऑर्डर कर रही हैं। वह घर पर हैं या बाहर, पल-पल की जानकारी मोहसिन को है। पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे। नहीं तो मोहसिन उनकी हत्या करा सकता है।

    छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप

    आरोप लगाया कि मोहसिन के संबंध कई बड़े अपराधियों से से हैं। एक दागी राजनेता की भी मोहसिन ने मदद की थी। वह नेता अभी जेल में है, लेकिन उनके लोग मोहसिन की मदद कर रहे हैं। छात्रा ने मांग की कि पुलिस को मोहसिन की पत्नी के बयान भी दर्ज करने चाहिए। मामले में जितनी देरी होगी उतने ही साक्ष्य मिट जाएंगे।

    छात्रा ने यह भी बताया कि मोहसिन की मां अलग-अलग नंबरों से फोन करके उन पर दबाव डाल रही हैं। मोहसिन की मां ने उससे कहा कि वह मुकदमा वापस ले ले तो मोहिसन उनका हो जाएगा। हालांकि वह एक तरह से उन पर यह भी दबाव डाल रही हैं कि वह मतांतरण कर कर लें, क्योंकि मोहसिन पहली पत्नी को तलाक देने नहीं जा रहे हैं।

    उनका कहना है कि मोहसिन दोनों को पत्नी के तौर पर रखेगा। छात्रा के मुताबिक वह मतांतरण के लिए तैयार नहीं है। बयान देने के दौरान छात्रा कई बार रोई। उन्हें पुलिसकर्मियों ने शांत कराया।

    इसे भी पढ़ें: IPS के आदेश पर एक साथ सड़क पर उतरी 28 थानों की फोर्स, भारी विरोध के बीच ढहाए गए दर्जनों मकान; 18 गिरफ्तार

    इसे भी पढ़ें: 'तुम्हारे बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं...', ACP मोहसिन खान और IIT छात्रा के बीच चैट वायरल