IIT Kanpur रेलमंत्री को देगा विशिष्ट पुरातन छात्र का खिताब, जानिए- किसे मिलेगा विशिष्ट सेवा अवार्ड
आइआइटी कानपुर में दो नवंबर को स्थापना दिवस पर एल्युमिनाई को सम्मानित किया जाएगा। इसमें पुरातन छात्रों को सम्मानित करने के लिए संस्थान और एल्युमिनाई एसोसिएशन के सहयोग से नाम फाइनल किए गए हैं। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है।

कानपुर, जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के पुरातन छात्रों का डंका देश ही नहीं दुनिया भर में गूंज रहा है। उनका नाम, रुतबा और शोहरत किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी बौद्धिक क्षमता, सूझबूझ और तकनीकी ज्ञान समाज के काम आ रहा है। ऐसे एल्युमिनाई को संस्थान की ओर से दो नवंबर को स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इनका चयन हो चुका है। पुरातन छात्रों को विभिन्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। संस्थान और एल्युमिनाई एसोसिएशन के सहयोग से नाम फाइनल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विशिष्ट पुरातन छात्र का खिताब दिया जाएगा।
सेंटर फार क्युरियोसिटी के संस्थापक कुशल चंद सचेती और ग्लैड माइंड साल्युशंस के सीईओ प्रदीप भार्गव को विशिष्ट सेवा अवार्ड से नवाजा जाएगा। कुशल चंद केमिकल इंजीनियरिंग से 1972 और प्रदीप भार्गव मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग से 1982 बैच के पासआउट हैं। दोनों ने संस्थान का आर्थिक सहयोग किया है और कई योजनाएं चालू कराईं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पुरातन छात्र वरुण खेतान और कंप्यूटर साइंस के एल्युमिनाई डा. प्रतीक जैन को युवा पूर्व छात्र का सम्मान दिया जाएगा। दिल्ली के पूर्व आइपीएस करनाल सिंह को प्रो.सत्येंद्र दुबे मेमोरियल अवार्ड मिलेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विशिष्ट पुरातन छात्र के खिताब से नवाजा जाएगा। उन्होंने 1994 में इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग से 1994 में बीटेक किया। साथ ही कई आइएएस, आइपीएस, बहुराष्ट्रीय कंपनी के अधिकारियों और संस्थानों के प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रो. राजेश कुमार गुप्ता, प्रो. अभय ललित देशपांडेय, राकेश भार्गव, सौरभ चंद्रा, वर्तिका शुक्ला, डा. देव जुनेजा, प्रो. विजय वित्तल, मुकेश बंसल, राहुल गर्ग, हेमंत कुमार जालान समेत अन्य शामिल हैं। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। डीन एल्युमिनाई एफेयर्स प्रो. जयंत कुमार सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस पर सभी को सम्मानित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।