Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Kanpur बनाएगा साफ्टवेयर आधारित पावर सिस्टम, बिजली क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने में करेगा मदद

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 16 Sep 2021 11:58 AM (IST)

    आइआइटी कानपुर ने बिजली क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए मैनुअल की जगह पावर सिस्टम को साफ्टवेयर आधारित बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बिजली वितरण कंपनियों के इंजीनियरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।

    Hero Image
    बिजली क्षेत्र के लिए काम करेगा आइआइटी।

    कानपुर, जेएनएन। बिजली क्षेत्र को मैनुअल की बजाय हाईटेक और साफ्टवेयर आधारित बनाने की तैयारी तेज हो गई है। आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञ पूरे सिस्टम को सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर रहे हैं। बिजली वितरण कंपनियों के इंजीनियरों का ज्ञान बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार से उन्हें प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरों को पांच दिन के अंदर अगली पीढ़ी के पावर सिस्टम के बारे में बताया जाएगा। इसमें विभिन्न उद्योग, केस्को, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड, यूपीएसएलडीसी, ईईएसएल, सीमेंस, जेपीडीसीएल, सिनर्जी सिस्टम्स एंड साल्यूशंस के विशेषज्ञों को स्मार्ट इलेक्ट्रिकल ग्रिड के बारे में जानकारी दी जा रही है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अंकुश शर्मा और प्रो. आलोक रंजन वर्मा की ओर से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

    प्रो. अंकुश शर्मा ने बताया कि अगली पीढ़ी का पावर सिस्टम साफ्टवेयर आधारित होगा, जिसमें कई खूबियां रहेंगी। ग्रिड, सब स्टेशन, फीडर, ट्रांसफार्मर या अन्य जगहों पर हुई तकनीकी गड़बड़ी का तुरंत पता चल जाएगा। किसी तरह की दुर्घटना होते ही आटोमेटिक तरह से लाइन ट्रिप हो जाएगी। साफ्टवेयर में वायरस या अन्य किसी तरह का साइबर हमला रोकने को सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं। उप निदेशक प्रो. एस गणेश, डीए अनुसंधान और विकास प्रो. एआर हरीश, प्रो. एससी श्रीवास्तव, डा. आलोक रंजन वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।