नोएडा में बन रहा डीप टेक्नोलॉजी सेंटर, आईआईटी कानपुर करेगा लीड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में डीप टेक्नोलॉजी पर एक केंद्र बनाया जा रहा है जिसका नेतृत्व आईआईटी कानपुर करेगा। इसका उद्देश्य प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को डीप टेक्नोलॉजी के जरिए विभिन्न चुनौतियों का समाधान देना है। उन्होंने पिछली सरकारों पर तकनीकी शिक्षण संस्थानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

जासं, कानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में डीप टेक्नोलॉजी पर एक केंद्र बनाया जा रहा है, जिसको आइआइटी कानपुर लीड करें। जिससे सिर्फ प्रदेश या देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया को डीप टेक्नोलॉजी के माध्यम से विभिन्न चुनौतियों का समाधान दिया जा सके।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने तकनीक शिक्षण संस्थानों की और कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार की 2017 में बनी तब संस्थाओं के साथ तालमेल अच्छा नहीं था। मगर कोविद के दौरान आईआईटी कानपुर के सूत्र मॉडल में काफी मदद की। इसके बाद लगातार प्रदेश सरकार आईआईटी कानपुर के सामंजस के साथ नई तकनीक पर काम कर रही है।
वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सस्टेनेबिलिटी और साइबर सुरक्षा है। जिसको लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए आरएंडडी और नवाचार पर काम जरूरी है। आईआईटी कानपुर में बने मैट्रिक्स सेंटर से प्रदेश सरकार भी जुड़ रही है। उन्होंने आईआईटी की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पिछले 6 दशक में संस्थान का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।