Kanpur News : साफ्टवेयर डेवलपर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दी जान, पंखे से लटकती मिली लाश
कानपुर के कल्याणपुर में आईआईटी के 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गोवा गार्डन स्थित एक अपार्टमेंट में अपने रूम पार्टनर अमन गुप्ता के साथ रहता था। अमन के अनुसार सुबह उठने पर उसने दीपक का शव पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर गोवा गार्डन स्थित निजी अपार्टमेंट निवासी आइआइटी के साफ्टवेयर डेवलपर 25 वर्षीय दीपक चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। फ्लैट में साथ रहने वाले रूम पार्टनर जयपुर निवासी अमन गुप्ता के मुताबिक सुबह सोकर उठने पर उसने शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पंखे से लटका देखा।
एक ही प्रोजेक्ट पर करते थे काम
मूलरूप से महाराष्ट्र के जलगांव कोठडी निवासी नितिन चौधरी का पुत्र 25 वर्षीय दीपक चौधरी आइआइटी में साफ्टवेयर डेवलपर था। वह अपने एक साथी राजस्थान के जयपुर निवासी अमन गुप्ता के साथ कल्याणपुर के गोवा गार्डन स्थित निजी अपार्टमेंट में रहता था। अमन के मुताबिक वह और दीपक एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।
सुबह पंखे ले लटकती मिली लाश
रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया था। सुबह जब वह उठाने गया तो उसका शव पंखे पर लटकता मिला। दीपक के पिता जी को सूचना दी गई है ,देर रात या मंगलवार तक स्वजनों के पहुंचने की उम्मीद है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।