Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस में आया ट्विस्ट! ACP मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली IIT छात्रा पर मुकदमा दर्ज, समझिए पूरा मामला

    Updated: Thu, 01 May 2025 01:28 PM (IST)

    आईआईटी कानपुर की एक शोध छात्रा पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी की पत्नी सुहैल सैफ ने छात्रा पर उनके घर में घुसकर बंधक बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा ने इन आरोपों से इनकार किया है। इस मामले में कई मोड़ आ चुके हैं।

    Hero Image
    एसीपी मोहसिन खान - फाइल फोटो ।

    संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का लगाने वाली आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर पर अदालत के आदेश पर रावतपुर थाना में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा एसीपी की पत्नी सुहैल सैफ की ओर से दर्ज कराया गया है। छात्रा पर आरोप है कि उसने एसीपी मोहसिन के घर में घुसकर सभी को बंधक बनाया और धमकी दी। हालांकि शोध छात्रा ने आरोपों से इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी कानपुर की शोध छात्रा ने तत्कालीन एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान पर बीते 12 दिसंबर को यौन उत्पीड़न आरोप लगाकर कल्याणपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद अधिकारियों ने एसीपी मोहसिन खान को हेडक्वार्टर संबद्ध कर दिया था।

    छात्रा ने लगाए थे ये आरोप

    छात्रा का आरोप था कि आईआईटी में शोध के दौरान एसीपी ने उससे नज़दीकियां बढ़ाईं और अपने को अविवाहित बता कर यौन उत्पीड़न किया। बाद में पीड़िता की ओर से एसीपी पर धमकाने का आरोप लगाकर एक और मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर बीती 29 दिसंबर को एसीपी हाई कोर्ट से स्टेट ले आए थे।

    मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद आरोपित एसीपी मोहसिन खान की पत्नी सुहैल सैफ ने छात्रा पर उनके घर में घुसकर बंधक बनाकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

    झूठे मुकदमें में फंसाने की दी थी धमकी

    सुहैल के अनुसार बीते 1 दिसंबर को आईआईटी छात्रा उनके घर में घुस गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।उसके बाद उनके साथ गाली गलौज और झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी और पति को भी जेल भिजवाने की धमकी दी।

    अदालत ने पुलिस को छात्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद बुधवार को रावतपुर थाना में छात्रा के विरुद्ध घर में जबरन घुसने, बंधक बनाने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं छात्रा ने आरोपों को निराधार बताया है।

    छात्रा ने बताया कि घटना के संबंध में वह वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में बयान दे चुकी है। उसके अतिरिक्त छात्रा ने एसीपी मोहसिन व उनके परिजनों के विरुद्ध एक और तहरीर कल्याणपुर पुलिस को दी है। जिसमें एसीपी और उनकी मां द्वारा उस पर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने और निकाह का दबाव डालने का आरोप लगाया है।

    पीड़िता के अनुसार मोहसिन की मां ने बार-बार फोन पर भावनात्मक रूप से प्रभावित करने का प्रयास किया। व धर्म परिवर्तन कर एसीपी से विवाह कर बहु पत्नी संबंध को स्वीकार करने का दवाब बनाया जो हिंदू व्यक्तिगत कानून के खिलाफ है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।