IIT Kanpur के नाम बड़ी उपलब्धि, प्रो. संदीप शुक्ला बने आइआइटी हैदराबाद के डायरेक्टर
IIT Kanpur साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय ब्लाकचेन प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाने वाले प्रो. संदीप शुक्ला को आइआइटी हैदराबाद का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रो. संदीप शुक्ला आइआइटी कानपुर के वरिष्ठ विज्ञानी और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं। प्रो. संदीप 2016 से 2019 तक पूनम एवं प्रभु गोयल चेयर प्रोफेसर रहे।

जागरण संवाददाता, कानपुर।आइआइटी कानपुर के वरिष्ठ विज्ञानी और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रो. संदीप शुक्ला ने साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय ब्लाकचेन प्रोजेक्ट सहित सी3आइ हब में कई प्रोजेक्ट को पूरा करने में अहम भूमिाक निभाई। प्रो. संदीप को आइआइटी हैदराबाद का निदेशक बनाया गया है। वो आइआइटी, कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक हैं और सी3आइ हब के प्रोजेक्ट निदेशक रहे हैं। वो जल्द ही आइआइटी हैदराबाद निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रो. शुक्ला इससे पहले वर्ष 2017 से 2020 के बीच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख भी रहे हैं। 2016 से 2019 तक पूनम एवं प्रभु गोयल चेयर प्रोफेसर रहे। वे प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित व वित्त पोषित राष्ट्रीय ब्लाकचेन परियोजना के भी संयुक्त निदेशक रहे हैं।
प्रो. शुक्ला को वर्ष 2014 में आइईईई फेलो, 2013 में एसीएम विशिष्ट वैज्ञानिक, 2008 में हम्बोल्ड बेसेल पुरस्कार और 2004 में अमेरिका में राष्ट्रपति प्रारंभिक करियर पुरस्कार भी मिल चुका है। प्रो. शुक्ला के आइआइटी हैदराबाद निदेशक पद पर चयन होने पर आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बधाई दी। सी3आइहब में प्रो. अग्रवाल और प्रो. शुक्ला की जोड़ी ने साथ - साथ काम किया है।
प्रो. अग्रवाल के पद छोड़ने के बाद ही प्रो. शुक्ला सी3आइ हब के प्रोजेक्ट निदेशक बने थे। उनके निर्देशन में साइबर सुरक्षा से जुड़े कई स्टार्टअप व शोधार्थियों की टीम काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।