Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी कानपुर में ई-समिट की तैयारी, मंच से विशेषज्ञ दिखाएंगे स्टार्टअप की राह

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 12:59 PM (IST)

    आइआइटी कानपुर का उद्यमिता प्रकोष्ठ ई-समिट की मेजबानी करेगा इसका आयोजन 21 से 23 जनवरी तक आनलाइन होगा। इसमें विशेषज्ञ युवाओं को स्टार्टअप के लिए खास टिप्स देंगे और भविष्य की राह दिखाएंगे। फीचर्स 2.0 आदि प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

    Hero Image
    आइआइटी कानपुर में ई-समिट का आयोजन ।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। आइआइटी कानपुर के उद्यमिता प्रकोष्ठ के सालाना कार्यक्रम ई-समिट 21 का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक आनलाइन किया जाएगा। समिट के मंच से विशेषज्ञ युवाओं को स्टार्टअप बढ़ाने के तरीके बताएंगे।

    वर्चुअल समिट के विभिन्न सत्र में होने वाली कार्यशालाओं में युवाओं को ब्लाकचेन और क्रिप्टोकरेंसी, एप विकास, आरएल के माध्यम से डिजिटल मार्केङ्क्षटग आदि के बारे में बताया जाएगा। साढ़े सात लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार वाली, बिजक्विज, डिक्रिप्ट, पिच प्राइम व फीचर्स 2.0 आदि प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये विशेषज्ञ हस्तियां संबोधित करेंगे : तीन दिवसीय आनलाइन समिट को ड्यूश बैंक के एचआर सीईओ एमडी श्रीकांत गोपालकृष्णन, बजाज आलियाज जनरल इंश्योरेंस के सीईओ तपन सिंघल, पालिसी बाजार के संस्थापक निदेशक आलोक बंसल, फार्मासी के सह संस्थापक राहुल गर्ग सहित 12 विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

    डा. एपीजे अब्दुल कलाम, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति डा. हामिद करजई, रजत शर्मा और सौरभ गोयल (अध्यक्ष, हैवेल्स) जैसी शख्सियतें पूर्व में आयोजित ई-समिट की मेजबानी कर चुकीं हैं।