Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी कानपुर के छात्र शाश्वत गुप्ता को मिलेगा प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, पदक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 04:25 PM (IST)

    कानपुर में आइआइटी प्रशासन ने पदक पाने वाले विद्यार्थियों के नामों की सूची सीनेट की बैठक के दौरान तय की। इसमें कंप्यूटर साइंस के छात्र शाश्वत गुप्ता को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं उपाधि व पदक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को 27 जून तक संस्थान में आना होगा।

    Hero Image
    आइआइटी प्रशासन ने तय की पदक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) प्रशासन ने गुरुवार देर रात 29 जून को होने वाले 55वें दीक्षा समारोह में पदक पाने वाले विद्यार्थियों के नामों की सूची जारी कर दी। इसके मुताबिक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले छात्र शाश्वत गुप्ता को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से प्रियदर्शी सिंह व मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्रतीक यादव को क्रमश: चार वर्षीय और पांच वर्षीय कैटेगरी में निदेशक स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक प्रो. अभय करंदीकर के मुताबिक समारोह में स्नातक के 929, परास्नातक के 226 व पीएचडी के 122 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएंगी। गुरुवार रात सीनेट की बैठक में पदक पाने वाले विद्यार्थियों के नामों की सूची जारी की गई है। दीक्षा समारोह में पहली बार आल राउंडर गर्ल स्टूडेंट और गेस्ट आफ आनर का अवार्ड भी दिया जाएगा। बैठक में तय किया गया है कि आल राउंडर गर्ल स्टूडेंट का अवार्ड कोप्पर्थी वेंकट सरिता को दिया जाएगा। गेस्ट आफ आनर के अवार्ड पाने वालों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे।

    यह अवार्ड विभागवार विषय में दक्षता रखने वाले छात्र-छात्राएं, शोधार्थी, शिक्षक या विभाग से संबंधित किसी विशेषज्ञ को दिया जा सकता है। प्रो. करंदीकर के मुताबिक समारोह में मुख्य अतिथि नारायणा ह्रदयालय प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व अध्यक्ष डा. देवी प्रसाद शेट्टी होंगे। समारोह में कोविड नियमावली का पालन कराया जाएगा और विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए अलग से व्यवस्था कराई जाएगी। वह समारोह का लाइव प्रसारण भी देखेंगे। उपाधि व पदक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को 27 जून तक संस्थान में आना होगा।

    इन्हें मिलेगा पदक

    कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से शाश्वत गुप्ता को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल

    एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (चार वर्षीय कोर्स) से प्रियदर्शी सिंह को डायरेक्टर गोल्ड मेडल

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग (पांच वर्षीय कोर्स) से प्रतीक यादव को डायरेक्टर गोल्ड मेडल

    मैटीरियल साइंस से रूपेश आर चेफले को डा. शंकर दयाल शर्मा मेडल

    केमिकल इंजीनियरिंग विभाग से कोप्पर्थी वेंकट सरिता को बेस्ट आल राउंडर गर्ल स्टूडेंट अवार्ड