IIT Kanpur बीओजी के पूर्व चेयरमैन प्रो. आनंदकृष्णन का निधन, निदेशक ने जताया शोक
पद्मश्री प्रो. एम आनंद कृष्णन आइआइटी में दस साल तक प्रोफेसर रहे और कई शोध कार्य किए । आइआइटी निदेशक ने ट्वीटर पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है और शिक्षविदों में शोक की लहर दौड़ गई ।

कानपुर, जेएनएन। आइआइटी कानपुर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के पूर्व चेयरमैन व अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. एम आनंद कृष्णन का शनिवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। बीओजी के चेयरमैन के अलावा वह आइआइटी में दस साल तक प्रोफेसर भी रहे। इसके बाद भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ में विज्ञान के प्रतिनिधि के पद पर भी कार्य किया। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं।
दुनिया के कई विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में उन्होंने व्याख्यान दिए, जबकि आइआइटी कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहने के दौरान उन्होंने स्वायल मैकेनिक विषय में कई शोध कार्य किए। उनके नाम बीओजी के लगातर तीन बार चेयरमैन बन रहने का रिकार्ड भी है। उन्होंने इस पद पर नौ साल का कार्य किया।
जब वह आइआइटी में प्रोफेसर थे तब अपने अपने क्षेत्र में चुनिंदा विज्ञानी ही हुआ करते थे जो विशेषज्ञता रखते थे। उस समय अंतराल में उन्होंने विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थानों के साथ मिलकर देश के लिए कई शोध कार्य किए। आइआइटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि देश ने एक महान शिक्षाविद्, विज्ञानी, प्रशासक खो दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।