आइआइटी के पूर्व छात्र देंगे 20 करोड़ की गुरुदक्षिणा
देश को बेहतरीन तकनीक टेक्नोक्रेट शिक्षाविद् व वैज्ञानिक देने वाला आइआइ मेडिकल के क्षेत्र में भी झंडे गाढ़ेगा।

जेएनएन, कानपुर : देश को बेहतरीन तकनीक, टेक्नोक्रेट, शिक्षाविद् व वैज्ञानिक देने वाला आइआइटी अब मेडिकल के क्षेत्र में भी झंडे गाड़ने की तैयारी कर रहा है। रिसर्च सेंटर व वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाने के लिए संस्थान ने छह सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। अब यह प्रस्ताव बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के सामने रखा जाना है। आइआइटी के इस प्रोजेक्ट को लेकर देश विदेश के छात्र बहुत उत्साहित हैं। उनका यह उत्साह रविवार को 1992 बैच के छात्रों के ऑनलाइन पूर्व छात्र सम्मेलन में दिखाई दिया। वर्ष 1996 में पासआउट इन पूर्व छात्रों ने वर्चुअल सम्मेलन के दौरान अपने संस्थान को 20 करोड़ रुपये की गुरुदक्षिणा देने का वादा किया। बैच के समन्वयक राहुल मेहरोत्रा के नेतृत्व में पूर्व छात्रों ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी व दूसरी परियोजनाओं के लिए आर्थिक मदद करने की प्रतिज्ञा ली। आइआइटी एल्युमिनाई एसोसिएशन ने 1996 में पासआउट छात्रों की रजत जयंती के मद्देनजर आभासी पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। सम्मेलन में भारत के अलावा यूएस, यूके, जर्मनी, फ्रांस समेत अन्य देशों के सौ से अधिक पूर्व छात्रों ने शिरकत करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं। आइआइटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, वर्ष 1996 के पासआउट छात्रों के इस वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत करके उन्हें ऐसा लग रहा है कि फिर से पुराने दिन लौट रहे हैं। डीन ऑफ रिसोर्सेज व एल्युमिनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो. जयंत कुमार सिंह मौजूद रहे। महिला खेलकूद महोत्सव का आगाज, कानपुर : अमर शहीद मेजर सलमान वेलफेयर फाउंडेशन और हम भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को बाबूपुरवा स्थित नया सेंटर पार्क में महिला खेलकूद महोत्सव की शुरुआत की गई। महोत्सव में बॉक्सिग, वालीबॉल व फुटबॉल खेल में महिलाओं और बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। महोत्सव का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय ने करते हुए बेटियों और महिलाओं के लिए खेलकूद को आवश्यक कड़ी बताया। इस अवसर पर विधायक सोहेल अंसारी, ओलंपिक संघ के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित, हैंडबॉल कोच सत्येंद्र श्रीवास्तव, पार्षद हरिशंकर गुप्ता, रेफरी प्रदीप मिश्रा व अमर शहीद मेजर सलमान वेलफेयर फाउंडेशन सदस्य उपस्थित रहे। इंटक ने लड़ी है मजदूरों की लड़ाई : केएन त्रिपाठी, कानपुर : इंटक ने हमेशा मजदूरों व किसानों की लड़ाई लड़ी है। यह बात राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड सरकार के पूर्व श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहीं। वे काकादेव स्थित एक गेस्ट हाउस में आरएन पाठक की जयंती पर श्रम रत्न विभूषण अलंकार समारोह में मुख्य अतिथि तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के नीतियों की भी आलोचना की। कार्यक्रम संयोजक व इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने केएन त्रिपाठी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्रमिक नेता निर्भय शंकर सिंह ने विजय सिंह मर्तोलिया को सोने का मुकुट पहनाया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजाराम पाल, कानपुर दक्षिण अध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र दीक्षित, उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम, निर्भय शंकर सिंह, केके तिवारी, राजीव द्विवेदी आदि रहे। समारोह में हुआ सम्मान, कानपुर : को ऑपरेटिव यूनियन उत्तर प्रदेश में सभापति निर्वाचित होने पर हनुमान मिश्रा का अभिनंदन गोविद नगर में आयोजित एक समारोह में किया गया। पंडित राम प्रसाद त्रिपाठी आदर्श हिदू धर्मशाला में हुए समारोह में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने उनका स्वागत किया। हनुमान मिश्रा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका पालन करते हुए किसानों की हरसंभव मदद करूंगा। इस अवसर पर पनकी मंदिर के महंत श्रीकृष्ण दास महाराज, अनिल त्रिपाठी, भूपेश अवस्थी, रंजना शुक्ला, अखिलेश अवस्थी, अमित मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे। वि. सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मौन धरना, कानपुर : शहर व देश में सद्भाव बनाए रखने के लिए एवं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कानपुर नागरिक मंच के तत्वावधान में महात्मा गांधी प्रतिमा फूलबाग में सद्भाव मौन धरना दिया गया। धरने में विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं व राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने नगर में सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर के लोग सांप्रदायिक सौहार्द बनाएं रखना चाहते हैं जबकि समय-समय पर समाज में फूट डालने के प्रयास होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी, मौलाना हसरत मोहानी के शहर में सांप्रदायिक ताकतों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता नागरिक मंच के संयोजक सुरेश गुप्ता ने की। छोटे भाई नरोना, विधायक अमिताभ वाजपेयी, हरविदर सिंह लार्ड, धनीराम बौद्ध,जयनारायण गुप्ता भारती, पास्टर जितेंद्र सिंह, मोहम्मद सुलेमान, दीपक मालवीय, अरविद राज स्वरूप आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।