Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer: यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले, दीक्षा जैन को मिली कानपुर सीडीओ की कमान

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 12:45 PM (IST)

    IAS Transfer UP उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी दीक्षा जैन को कानपुर सीडीओ की कमान सौंपी है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है। आईएएस शत्रुघन वैश्य को सीडीओ फ‍िरोजाबाद बनाया गया है। आईएएस शिव प्रसाद को निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाया गया है।

    Hero Image
    यूपी में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों को तबादलों की लिस्ट जारी की गई। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब एक माह से केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल अतिरिक्त नगर आयुक्त का काम देख रहे थे। इसी तरह कानपुर विकास प्राधिरकरण (केडीए) में करीब तीन साल से सचिव के पद पर तैनात शत्रोहन वैश्य का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) फिरोजाबाद बनाकर भेजा गया है। वहीं दीक्षा जैन सीडीओ फिरोजाबाद को कानपुर नगर का सीडीओ बनाया गया है

    सिद्धार्थ को मिली एडीएम वित्त कानपुर की कमान

    न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर उतारने में शत्रोहन वैश्य का काफी योगदान रहा है। उनके कार्यकाल में किसानों से बातकर के रजिस्ट्री शुरु करायी। अब तक 30 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करायी जा चुकी है।

    वहीं, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार को रामपुर भेजा गया है। सिद्धार्थ को एडीएम वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर बनाया गया है।

    इसे भी पढ़ें: मुहर्रम जुलूस में भड़काऊ नारे लगाने में 50 पर मुकदमा, वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही कार्रवाई

    इसे भी पढ़ें: एक्शन में आईं IPS वृंदा शुक्ल, युवतियों से छेड़खानी व दौड़ाकर पिटाई के मामले में नौ गिरफ्तार; कोतवाल लाइन हाजिर