Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली से जीजा ने की गंदी हरकत, विरोध पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 06:56 PM (IST)

    पत्नी के मायके जाने पर युवक ने साली से गलत हरकत की थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    साली से जीजा ने की गंदी हरकत, विरोध पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

    हमीरपुर, जेएनएन। मौदहा कस्बे में पत्नी की गैरहाजिरी में युवक ने साली से गंदी हरकत की। घर आई पत्नी ने जब विरोध जताया तो पति ने पिता के साथ मिलकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी लगाने की झूठी कहानी बना दी लेकिन अस्पताल ले जाने पर सारी हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपित पिता पुत्र को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की है। मृतका के पिता ने आरोपी दामाद व उसके पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौदहा के विकासखंड़ कार्यालय के पीछे नई बस्ती उपरौस मोहल्ला निवासी राजेंद्र सोनी के पुत्र ओम की शादी बीती 1 दिसम्बर 2016 में गांव खंडेह निवासी सुनील कुमार की पुत्री 25 वर्षीय रश्मि से हुई थी। रश्मि प्रसव होने के कारण उसकी 11 वर्षीय छोटी बहन घर में कुछ महीनों से रह रही थी। वह रश्मि की 6 माह की पुत्री की देख-रेख करती थी। 15 मार्च को रश्मि का पिता सुनील मौदहा आया था और रश्मि को साथ में लेकर किसी काम से हमीरपुर जिला मुख्यालय गया था। घर में रश्मि की छोटी बहन अकेली रह गई थी।

    सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि हमीरपुर चले जाने के बाद छोटी पुत्री को घर में अकेला पाकर ओम सोनी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। देर शाम रश्मि को हमीरपुर से लेकर मौदहा ससुराल में छोड़कर गांव चला गया। इसके बाद छोटी पुत्री ने बहन से आप बीती सुनाई। रश्मि ने विरोध जताया तो पति से झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि ओम सोनी व उसके पिता राजेन्द्र सोनी ने मार पीटकर रश्मि की हत्या कर दी। इसके बाद रश्मि को देर रात मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने देखते ही मामले को भांप लिया और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लिया है। राजेंद्र सोनी गहरौली में ङ्क्षसचाई विभाग में पर्वेक्षक पद पर कार्यरत है। कोतवाल विक्रमाजीत ङ्क्षसह का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    साली को कमरे में बंद कर दिया घटना को अंजाम

    मृतका की 11 वर्षीय बहन ने अपने पिता को बताया कि झगड़े के दौरान उसे कमरे में बंद कर दिया गया। जीजा दीदी को पास के अपने कमरे में ले गये। जब उसके कमरे की कुंडी खुली तो उसकी बहन की मौत हो चुकी थी।

    ओम की पहली पत्नी की भी संदिग्ध अवस्था में हुई थी मौत

    आरोपित ओम सोनी की यह दूसरी शादी थी। इससे पूर्व उसकी शादी कुलपहाड़ निवासी दीपा पुत्री बाबूलाल से हुई थी। शादी के 6 माह में ही संदिग्ध परिस्थितियों में दीपा की मौत हो गई थी। मामला स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा था लेकिन दोनो पक्षों के आपसी समझौते के कारण राजीनामा हो गया था। रश्मि की हत्या के बाद पड़ोसियों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।