भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कानपुर में हाई अलर्ट, सीमा पर सेना और घर में पुलिस की नाकेबंदी; होटलों में हो रही चेकिंग
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच कानपुर में पुलिस सतर्क हो गई है। शहर में आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर सेना ने सीमा पर मोर्चा संभाला हुआ है, वहीं दूसरी ओर शहर के अंदर कमिश्नरेट पुलिस को चौकन्ना किया गया है। कानपुर शहर आतंकी गतिविधियों को लेकर बेहद संवेदनशील जनपद है। पूर्व में यहां से कई पाकिस्तानी आइएसआइ एजेंट और उनके लिए काम करने वाले स्थानीय लोग पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में यहां पर विशेष रूप से खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।
गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट, सैनिक ठिकानों समेत 12 अति महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व करीब 35 अन्य स्थान हैं, जो सामाजिक व अन्य दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप उन्हें निर्देश दिए, जिससे शहर की आतंरिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
पुलिस आयुक्त खुद संभाल रहे ऑपरेशन की कमान
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार खुद इस आपरेशन की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर में सैन्य प्रतिष्ठान, सैन्य साजोसामान को लेकर प्रयोग करने वाली डीएमएसआरडीई जैसी संस्थाएं और इन्हें बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा आइआइटी जैसे शोध संस्थान भी हैं। एयरपोर्ट, हवाई पट्टी है। वैसे तो यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले है, लेकिन इनसे सटे क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है।
खुफिया तंत्र सक्रिए किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अगर सेना की मूवमेंट होती है तो बिना किसी बाधा के उसे सकुशल संपन्न कराने की कार्ययोजना भी बना ली गई है। उन्हाेंने बताया कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर के होटलों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। बाहर से शहर में आने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।
संबंधित चौकी और थाना प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। विशेषरूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खुफिया अलर्ट किया गया है, ताकि किसी भी अफवाह को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में भी बाहर से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है।
एडीसीपी एलआइयू राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगोंं को भी ट्रेस किया जा रहा है। इसके साथ ही साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर अफवाह फैलाने वाले मैसेजों पर भी नजर रही है।
भ्रामक सूचनाएं व अफवाहा फैलाने वालों पर 24 घंटे रहेगी नजर
एडीसीपी एलआइयू राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर साइबर अटैक भी किए जाएंगे। भ्रामक सूचनाएं व अफवाहा फैलाई जाएगी। इन सूचनाओं व अफवाहाें को रोकने व सही करने के लिए साइबर सेल के साथ समन्वय कर निगरानी करने के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा पीआरवी, चीता मोबाइल को सक्रिय रहने व दिन-रात अलग-अलग ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पीआरवी की लोकेशन पर तैनाती व जिला नियंत्रण कक्ष के लिए एडीसीपी मनीष चंद्र सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सेना, सुरक्षा एजेंसियों से एडीसीपी एलआइयू बनाएंगे समन्वय
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने सेना, वायुसेना, नागरिक सुरक्षा, खूफिया इकाइयाें, एटीएस, एसटीएफ के साथ समन्वय बनाने और गोपनीय, अति गोपनीय सूचनाएं, जो सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। उन सूचनाओं का आदान प्रदान करने करने का दायित्व एडीसीपी एलआइयू राजेश श्रीवास्तव को दिया है।
रेलवे ट्रैक समेत सभी पुलों की सुरक्षा होगी कड़ी
एडीसीपी एलआइयू राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट में रेलवे ट्रैक, रेलवे पुल पर जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय बनाकर पुलिस कड़ी सुरक्षा की तैयारी की है। इसके साथ ही विद्युत सब स्टेशन, पावर प्लांट व टावरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। इसके लिए सभी डीसीपी को उनके जोन में पड़ने वाले स्थानों और यात्री प्रतीक्षालयों में ठहरने वाले लोगों की की सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा सिविल डिफेंस के साथ मिलकर पुलिस ने एक वृहद योजना तैयार की है, जिसके तहत खुफिया सूचनाओं के संकलन के अलावा आपातकाल में किस तरह नागरिकों की सुरक्षा की जा सकती है।
जुमे पर अलर्ट रहेगी पुलिस
जुमे की नामाज के दौरान पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम पेट्रोलिंग करने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स ज्यादा रहेगी। पीएसी, क्यूआरटी को भी रिजर्व पर रखा गया है। धार्मिक स्थलों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।