Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBTU में अब कोडिंग, मैथमेटिकल माडलिंग और डाटा साइंस की पढ़ाई, जानिए- किस कोर्स में कितनी सीटें

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 07:58 AM (IST)

    हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में मैथमेटिक्स एंड डाटा साइंस से एमएससी की पढ़ाई शुरू हो गई है पहले दिन कोर्स की जानकारी दी गई। यहां अभी आठ छात्रों ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचबीटीयू में फैकल्टी ने नए छात्रों का परिचय लिया।

    कानपुर, जेएनएन। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में मैथमेटिकल माडिलिंग, पायथन प्रोग्रामिंग, डाटा साइंस, कोडिंग की जानकारी दी जाएगी। यहां एमएससी इन मैथमेटिक्स एंड डाटा साइंस की पढ़ाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को पहले दिन कोर्स की जानकारी दी गई और फैकल्टी ने छात्रों से परिचय हासिल किया। मैथमेटिक्स विभाग की ओर से शुरू कोर्स के लिए अत्याधुनिक लैब, क्लासरूम का प्रस्ताव विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया गया है। तब तक कंप्यूटर साइंस विभाग के लैब का इस्तेमाल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल एजुकेशन पालिसी लागू होने के बाद एचबीटीयू के एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में एमएससी कराने का निर्णय लिया। मैथमेटिक्स विभाग ने डाटा साइंस की रूपरेखा तैयार कर दी है। यह दो वर्ष का कोर्स है। कुल 30 सीटों पर एडमिशन होंगे। आठ छात्रों ने दाखिला ले लिया है। सीटें भरने के लिए आन स्पाट काउंसिङ्क्षलग कराई जा सकती है। एडमिशन में ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फार मास्टर्स (जैम) के स्कोर को देखा जा रहा है। एचओडी प्रो. राम औतार ने बताया, डाटा साइंस की मांग है। दूसरे क्षेत्र के विशेषज्ञ भी मैथमेटिकल माडलिंग से रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में दो साल की फीस 45 हजार रुपये निर्धारित है।

    फिजिक्स और केमिस्ट्री में दाखिले नहीं : एमएससी इन फिजिक्स व केमिस्ट्री में अब तक एक भी दाखिला नहीं हुआ है। अब अगले सत्र से पढ़ाई चालू कराने की तैयारी है। शहर के कई संस्थानों और कालेज में पहले से ही एमएससी इन फिजिक्स और केमिस्ट्री की पढ़ाई चल रही है।