Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBTU का सख्त फैसला, परीक्षा का बहिष्कार करने वाले छात्रों को नहीं दिया जाएगा मेडल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 12:43 PM (IST)

    कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्व विद्यालय ने एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसला लिया है कि बीटेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षा का बहिष्कार करने व ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचबीटीयू प्रशासन ने बैठक में फैसला लिया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) की सातवें सेमेस्टर की परीक्षा का कोविड संक्रमण के कारण बहिष्कार करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अब परीक्षा कराए जाने का फैसला लिया गया है। इसमें वे छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकेंगे, जो पहले परीक्षा दे चुके हैं। हालांकि, बहिष्कार करने वाले विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बावजूद दीक्षा समारोह में पदक नहीं पा सकेंगे। शनिवार दोपहर एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचबीटीयू ने जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन कराई थीं, लेकिन बीटेक सातवें सेमेस्टर के 90 फीसद विद्यार्थियों ने कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। इससे नाराज कुलपति ने इयर बैक देने की बात कही थी। चूंकि तमाम विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हो चुका है, ऐसे में उनके भविष्य को देखते हुए शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सातवें सेमेस्टर की परीक्षा का दोबारा आयोजन कराने पर सहमति बनी है।

    डीन एकेडमिक डा. आनंद कुमार ने बताया कि अब सातवें सेमेस्टर की परीक्षा सम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद कराई जाएगी और इसमें पूर्व में परीक्षा दे चुके 10 फीसद छात्र भी शामिल हो सकेंगे। खास बात यह है कि परीक्षा का बहिष्कार करके अनुशासन तोड़ने वाले सभी विद्यार्थियों को दीक्षा समारोह में पदकों की सूची से बाहर रखा जाएगा। भले ही वह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। केवल उन छात्रों को राहत मिलेगी, जो कोविड संक्रमित होने की रिपोर्ट विश्वविद्यालय में जमा करेंगे।