Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diploma Holders B.Tech: डिप्लोमाधारी जेई को एचबीटीयू देगा बीटेक डिग्री, 15 जुलाई तक मांगे गए आवेदन

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय ने डिप्लोमाधारी वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल ब्रांच में 60-60 सीटें हैं। 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एक साल का अनुभव और 55% अंकों के साथ डिप्लोमा अनिवार्य है। पिछले साल दायरा 50 किमी था इस बार 75 किमी तक बढ़ाया गया है।

    Hero Image
    डिप्लोमाधारी जेई को एचबीटीयू देगा बीटेक डिग्री, 15 जुलाई तक मांगे गए आवेदन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्चविद्यालय (एचबीटीयू) ने लगातार दूसरे साल डिप्लोमाधारी कार्यरत पेशेवरों (वर्किंग प्रोफेशनल्स) को बीटेक की डिग्री देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और मैकेनिकल ब्रांच के डिप्लोमाधारी जूनियर इंजीनियरों (जेई) को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। तीनों ब्रांच में 60-60 सीटें निर्धारित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इन ब्रांच में प्रवेश लेकर आवेदक तीन साल में बीटेक की डिग्री पा सकेंगे। प्रवेश के लिए एक साल का अनुभव होना अनिवार्य रहेगा। 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा। चयनितों की सहूलियत के लिए शाम के समय ही कक्षाएं संचालित होंगी।

    डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय प्रशासन ने शहर के 50 किमी के दायरे में आने वाले जूनियर इंजीनियरों को बीटेक करने का अवसर दिया जाना तय किया गया था। इस वर्ष यह दायरा बढ़ाकर 75 किमी किया गया है।

    वहीं, 60 सीटों पर प्रवेश लेने वाले आवेदकों को एक लाख 35 हजार रुपये वार्षिक शुल्क भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि आनलाइन पंजीयन 15 जुलाई तक कराया जा सकेगा। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और परिणाम 19 जुलाई को जारी होगा। 26 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन होगा। 26 से 31 जुलाई तक चयनित आवेदक शुल्क जमा करा सकेंगे।