Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur News: ईओडब्ल्यू ने छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी स्कूल संचालक एटा से गिरफ्तार, पौने तीन करोड़ के गबन का मामला

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:49 AM (IST)

    कानपुर ईओडब्ल्यू टीम ने हाथरस में 2009 में हुए 2.75 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में एटा के स्कूल संचालक राजेश कुमार उर्फ राजीव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आईटीआई के तत्कालीन प्रिंसिपल नसरुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद हुई है। 2011 में दर्ज मुकदमे के बाद ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की जिसमें 18 लोग शामिल थे। अभी पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

    Hero Image
    Kanpur News: ईओडब्ल्यू ने छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी स्कूल संचालक एटा से गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, कानपुर। हाथरस में वर्ष 2009 में हुए करीब 2.75 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू कानपुर सेक्टर की टीम ने एक और आरोपित एटा के अरुणानगर के स्कूल संचालक राजेश कुमार उर्फ राजीव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पहले टीम ने हाथरस के आईटीआई के तत्कालीन प्रिंसिपल नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओडब्ल्यू कानपुर सेक्टर के इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2011 में हाथरस के तत्कालीन तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने उनसे पूर्व रहे जिला समाज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में करीब 2.75 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप लगा हाथरस के मुरसान थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद शासन के आदेश पर मुकदमा ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर हुआ। 

    जांच में कुल 18 आरोपितों के नाम प्रकाश में आए, जिनमे 13 लोगों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली, जबकि दो आरोपित कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जेल चले थे। ईओडब्ल्यू ने बीते माह आईटीआई के तत्कालीन प्रिंसिपल नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

    इसके बाद अब आरोपित एटा के अरुणानगर के स्कूल संचालक राजेश कुमार उर्फ राजीव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अभी पांच आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है।