Hartalika Teej 2022: कानपुर के गंगा घाटों पर फिसलन रहें सावधान, हरतालिका तीज पर स्नान के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
कानपुर में बिठूर सरसैया और जाजमऊ घाट पर हरतालिका तीज पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना जारी है। बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने के बाद घाट की सीढ़ ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर और बिठूर के गंगा घाटों पर हरतालिका तीज के स्नान के लिए मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर घाटों पर विधिवत पूजन अर्चन कर रहे हैं। बिठूर और शहर के कई घाटों पर जलस्तर कम होने के चलते रेत जमा होने से फिसलन का खतरा है तो वहीं, कई घाटों पर अधिक जलस्तर के कारण घाट डूब चुके हैं। ऐसे में स्नानार्थियों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
मंगलवार भोर पहर से शहर के गंगा घाटों पर हरतालिका तीज के स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्हें गंदगी के साथ अव्यवस्था का सामना भी करना पड़ रहा है। सरसैया घाट और गोला घाट पर बाढ़ के बाद जलस्तर कम होने से घाटों पर रेत जमा है। ब्रह्मावर्त घाट, रानी लक्ष्मी बाई घाट, गुदारा घाट, सीता घाट पर जल कम होने से जमा रेत और मिट्टी के ढेर के बीच से गंगा तक जाना पड़ा। हल्की सी वर्षा या पानी के चलते रेत और मिट्टी में श्रद्धालु फिसल सकते हैं।
वहीं, लक्ष्मण घाट और नारायण घाट पर सीढ़ी उतरते ही गंगा में गहराई अधिक है। जहां पर कोई सतर्कता संकेतांक नहीं लगाया गया है। तुलसीदास घाट और बारादरी घाट के सामने गंदगी का अंबार श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वहीं, कई गंगा घाटों पर चेजिंग रूम तक बदहाल पड़े हैं। हरतालिका तीज पर गंगा स्नान का विशेष महत्व : ज्योतिषाचार्य अमरेश मिश्र ने बताया कि हरतालिका तीज पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। माता गौरी और भगवान शिव का स्मरण कर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने को बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती हैं।
पुलिस ने की तैयारी : कजरी तीज पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट, गंगा बैराज, परमट, सरसैया घाट और मैस्कर घाट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से पुलिस को सतर्क रहने के लिये कहा गया है। बिठूर और गंगा बैराज पर जल पुलिस तैनात की गई है, जो कि किसी भी परिस्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगे।
-गंगा घाटों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए टीमें तैनात की जाएंगी। जिन घाटाें पर ज्यादा भीड़ होती है, वहां सुरक्षा और साफ सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश दिए जाएंगे। -विशाख जी, जिलाधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।