उन्नाव में दुष्कर्म के मामले काे पुलिस ने बताया फर्जी, किशोरी के साथ युवकों ने किया था कुकृत्य
दोस्ती नगर चौकी अंतर्गत बीते रविवार रात दो युवकों ने खेत गई किशोरी से दुष्कर्म की खबर सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी। इस पर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के साथ गांव पहुंचे और पीडि़ता के स्वजन के अलावा ग्रामीणों से भी जानकारी ली।

उन्नाव, जेएनएन। सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली दोस्ती नगर चौकी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने किशोरी को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं चौकी पुलिस पर आरोप है कि दो बार प्रार्थनापत्र देने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
दोस्ती नगर चौकी अंतर्गत बीते रविवार रात दो युवकों ने खेत गई किशोरी से दुष्कर्म की खबर सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी। इस पर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के साथ गांव पहुंचे और पीडि़ता व उसके स्वजन के अलावा ग्रामीणों से भी जानकारी ली। सभी के बयान लिये गए और मामले को रफा-दफा करने की कवायद शुरू हो गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी ही बता पाएंगे। कोतवाल ने बताया कि किशोरी व उसके स्वजन ने घटना से इन्कार किया है। कहा कि किसी ने घटना की खबर फर्जी तरीके से वायरल की थी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद किशोरी का भाई पहले रविवार रात फिर सोमवार सुबह चौकी पुलिस को तहरीर देने गया लेकिन उसकी शिकायत दर्ज न कर चलता कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।