Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे का घर से अपहरण, 50 लाख की फिरौती का आया कॉल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 03:18 PM (IST)

    हमीरपुर में कलेक्ट्रेट में लिपिक घर में पत्नी व बच्चे के साथ थे तभी दरवाजा खटकने पर बाहर गए मासूम को उठाकर बाइक सवार लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद लिपिक के फोन पर आई काल में पचास लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है।

    Hero Image
    हमीरपुर में मासूम के अपहरण से सनसनी फैली।

    हमीरपुर, जागरण संवाददाता। जनपद मुख्यालय के विवेकनगर मोहल्ला में रहने वाले कलेक्ट्रेट में लिपिक के पांच साल के मासूम बेटे काे दिन दहाड़े दो युवकों ने अगवा कर लिया। अपहर्ता बाइक पर मासूम को बिठाकर ले गए हैं, जो पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। अपहर्ताओं ने लिपिक के फोन पर कॉल करके बेटे को छोड़ने के एवज में पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर कलेक्ट्रेट में प्रधान सहायक पद पर तैनात प्रभात तिवारी मुख्यालय के विवेकनगर मोहल्ले में परिवार के साथ मकान में रहते हैं। सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे घर पर आए दो युवकों ने विवके के पांच वर्षीय बेटे वैभव का अपहरण कर लिया और बाइक पर बिठाकर ले गए। जबतक मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तबतक अपहर्ता रफूचक्कर हो गए। जानकारी होने पर लिपिक के घर लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। 

    पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, जिसमें बच्चे को बाइक पर बिठाकर ले जाते दो नकाबपोश युवक दिखाई दिए। बाइक का नंबर पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद लिपिक के मोबाइल पर अपहर्ताओं का दो बार फोन कॉल आया। उन्होंने एक घंटे का समय देते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। 

    पुलिस की पूछताछ में लिपिक ने बताया कि घर में पत्नी गीता व बेटा वैभव थे। इस बीच घर की कुंडी खटकाने की आवाज आई तो वैभव दरवाजा खोलने गया। बाहर खड़े बदमाश ने वैभव को दबोच लिया और कुछ दूरी पर स्टार्ट बाइक लिये खड़े साथी के साथ सवार होकर बेटे को अगवा कर ले गया। पड़ोसी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक पर दो युवकों को बच्चा ले जाते देखा। जबतक कुछ समझ पाते बाइक सवार तेजी से निकल गए। एसपी शुभम पटेल, एएसपी अनूप कुमार, सीओ सदर रवि प्रकाश ने मौके का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की।