Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात में आयुष्मान मित्र की आइडी हैक कर हैकर ने बना डाले 140 गोल्डन कार्ड

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 06:35 AM (IST)

    आयुष्मान मित्र पूनम सक्सेना बैठतीं हैं। वह पात्र लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने के साथ ही उनके जिला अस्पताल में इलाज में मदद करतीं हैं। उनकी आइडी को शनिवार को हैकर ने हैक कर लिया। इसमें उनकी बीआईएस आइडी को हैक करने के अलावा जीमेल आइडी को हैक किया गया।

    Hero Image
    कार्ड को निरस्त कराए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई

    कानपुर, जेएनएन। हैकरों की एक करतूत से स्वास्थ्य विभाग के लोग परेशान हो गए। जिले में एक आयुष्मान मित्र की आइडी को हैकरों ने हैक कर लिया। हैकरों ने उनकी बीआईएस आइडी व जीमेल आइडी को हैक किया और 140 लोगों के गोल्डन कार्ड बना डाले। इसकी जानकारी जब हुई तो आइडी को बंद करा दिया गया। अज्ञात लोगों के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं जिले के अलावा दूसरे राज्य पंजाब व हरियाणा में भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की जानकारी मिल रही है। कार्ड को निरस्त कराए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल में आयुष्मान मित्र पूनम सक्सेना बैठतीं हैं। वह पात्र लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने के साथ ही उनके जिला अस्पताल में इलाज में मदद करतीं हैं। उनकी आइडी को शनिवार को हैकर ने हैक कर लिया। इसमें उनकी बीआईएस आइडी को हैक करने के अलावा जीमेल आइडी को हैक किया गया। बीआईएस आइडी से गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया जाता है व जीमेल पर ओटीपी आता है। लेकिन दोनों ही हैक हो जाने पर उन्हें भनक तक नहीं लगी कि इससे गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। एक साथ इतनी आइडी बनने पर आयुष्मान योजना के लखनऊ अधिकारी दीपक कुमार को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पूनम से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्होंने तो दो तीन दिन में एक भी कार्ड नहीं बनाया है। इस पर उनके होश उड़ गए। जानकारी करने पर पता चला कि जिले के अलावा पंजाब, हरियाणा में भी कार्ड बने हैं।

    जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो सभी सकते में आ गए। इसके बाद आइडी को बंद करा दिया गया जिससे और कार्ड न बन सके। वहीं अकबरपुर थाने में तहरीर दी गई। अकबरपुर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि पूनम की तहरीर पर तीन मोबाइल नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आयुष्मान योजना के जिले में नोडल अफसर एसीएमओ डा. एसएल वर्मा ने बताया कि खंगाला जा रहा है कि कहां कहां और कार्ड बने हैं। इन्हें निरस्त कराने का काम शुरू हो गया है।

    आयुष्मान मित्र को किया गया मोबाइल से मैसेज : जब आइडी बंद कर दी गई तो तीन मोबाइल नंबरों से आयुष्मान मित्र को मैसेज किया गया और फिर से आइडी खोलने की बात कही गई। उनका कहना है कि जैसे ही पता चला सबसे पहले विभाग में जानकारी दी।