कानपुर में गार्ड की चेहरा कूचकर हत्या, प्लाटिंग क्षेत्र की निगरानी में थी ड्यूटी, नौकर पर संदेह
कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां प्लाटिंग क्षेत्र की निगरानी में लगे गार्ड रामप्रकाश की बीती रात हत्या कर दी गई। गार्ड का शव चारपाई पर रक्तरंजित हालत में मिला जिसका चेहरा ईंट या किसी भारी वस्तु से कूचकर हत्या की गई थी। पुलिस ने जमीन मालिक के एक नौकर पर हत्या करने का अंदेशा जताया है और जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। महाराजपुर के धमना में प्लाटिंग क्षेत्र की निगरानी में लगे गार्ड की बीती रात हत्या कर दी गई। गार्ड का शव चारपाई पर रक्तरंजित हालत में मिला है। चेहरे को ईंट या किसी भारी वस्तु से कूचकर हत्या की गई है। सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले तब घटना का पता चला।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जमीन मालिक के एक नौकर पर हत्या करने का अंदेशा है।
महाराजपुर के धमना में भूपेंद्र सिंह अपनी जमीन पर प्लाटिंग करा रहे हैं। यहां सुरक्षा के मद्देनजर फतेहपुर के कस्बा जहानाबाद निवासी 55 वर्षीय रामप्रकाश सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे।बुधवार रात रामप्रकाश प्लाटिंग क्षेत्र में बनी झोपड़ी पर चारपाई पर सो रहे थे।
देर रात सोते समय ही उनको दबोच लिया गया और ईंट या किसी अन्य भारी वस्तु से चेहरे पर एक के बाद एक कई प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह आसपास के लोग जब उधर पहुंचे तब हत्या की जानकारी हुई।
चारपाई पर रजाई के अंदर गार्ड का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा था। खून आसपास भारी मात्रा में पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच व कुछ लोगों से पूछताछ की। हत्या में जमीन मालिक के एक नौकर पर शक है।
बताया जा रहा है कि गार्ड की शिकायत पर ही नौकर को जमीन मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था। उसी के बाद वो गार्ड से खुन्नस रखने लगा था। डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि गार्ड की हत्या कर दी गई है। पुराने नौकर पर संदेह है। जांच की जा रही है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।