Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर में मसाला कारोबारी के बंगले में कार से दबकर गार्ड की मौत, हैंड ब्रेक छूटने से फ‍िसली गाड़ी

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 01:30 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में गाड़ी का हैंड ब्रेक छूटने से कार फ‍िसल गई। ज‍िसमें दबकर गार्ड की मौत हो गई। बता दें क‍ि गार्ड पार्किंग में बाइक खड़ी करने जा रह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kanpur News: कानपुर में मसाला कारोबारी के बंगले में कार से दबकर गार्ड की मौत

    कानपुर, जागरण संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र में मसाला कारोबारी के बंगले में कार और दीवार के बीच दबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर स्वजन और पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव निकलवाने के साथ ही पार्किंग पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज देखे तो घटनाक्रम सामने आया। नवाबगंज ख्योरा निवासी 35 वर्षीय आदित्य मिश्रा मौनी घाट आजाद नगर निवासी मसाला कारोबारी अनुराग गुप्ता के बंगले पर सिक्योरिटी गार्ड था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य के परिवार में पत्नी रूबी और दो बच्चे हैं। शनिवार को बंगले की बेसमेंट स्थित पार्किंग में कारोबारी की गाड़ी से कुचलकर गार्ड की मौत हो गई। मालिक ने पुलिस और स्वजन को सूचना दी तो पत्नी रूबी स्वजन संग और नवाबगंज थाना पुलिस बंगले पहुंची। पुलिस ने कार और दीवार के बीच फंसे सिक्योरिटी गार्ड के शव को बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी नवाबगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि छानबीन में यहां सीसी कैमरा लगा मिला।

    फुटेज खंगालने पर सामने आया कि कारोबारी बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौटे तो उन्होंने अपनी एमजी हैक्टर कार को बेसमेंट स्थित स्लोप पर खड़ा कर दिया था। कुछ देर बाद ड्यूटी पर आदित्य पहुंचे। बेसमेंट स्थित पार्किंग में बाइक खड़ी करने के लिए वह स्लोप पर खड़ी कार के बगल से बाइक नीचे ले जा रहे थे। इसी दौरान बाइक कार से टकरा गई।

    स्लोप होने के चलते गाड़ी में झटका लगने से हैंडब्रेक छूटा होगा। जैसे ही आदित्य बेसमेंट में पहुंचे। स्लोप पर खड़ी कार भी पीछे से आ गई। सामने दीवार होने से आदित्य बाइक समेत कार और दीवार के बीच फंसकर दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी नवाबगंज ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।