Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Raid In Kanpur: पान मसाला कारोबारी के घर व प्रतिष्ठान में डीजीजीआई का छापा, खंगाल रही दस्तावेज

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 04:54 PM (IST)

    कानपुर में टैक्स चोरी को लेकर पान मसाला कारोबारी पर जीएसटी विभाग के अफसरों की निगाहें हैं। बुधवार को लखनऊ महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने पान मसाला कारोबारी के घर व प्रतिष्ठान पर छापा मारकर दस्तावेजों की जांच शुरू की है।

    Hero Image
    कानपुर में जीएसटी इंटेलिजेंस टीम का छापा।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने बुधवार को कानपुर में पान मसाला संचालक के आवास, कार्यालय, गोदाम के साथ ही उन्हें माल सप्लाई करने वाले कारोबारियों के यहां कार्रवाई की है। सभी स्थानों पर दोपहर में एक साथ कार्यवाही शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला के संचालक ओमप्रकाश डालमिया के यहां डीजीजीआइ लखनऊ बुधवार दोपहर पहुंची। इसी समय शहर में कई अन्य स्थानों पर भी टीम ने अपनी कार्यवाही शुरू की। इसमें स्वरूप नगर स्थित उनके कार्यालय, नयागंज स्थित उनके गोदाम में भी कार्यवाही शुरू की। इसके अलावा उन्हें माल सप्लाई करने वाले नयागंज में ही दो अन्य कारोबारियों के यहां कार्यवाही की गई। सर पान मसाला संचालक पान मसाला के अलावा रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली बहुत सारी वस्तुओं को बनाते हैं। इधर पिछले करीब 10 माह से डीजीजीआइ की टीमें लगातार पान मसाला कारोबारियों को निशाने पर लिए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों के पास पहले से ही उनकी खरीद बिक्री के अधिकांश पेपर थे। इसके अलावा उन्होंने आवास, कार्यालय व गोदाम में पहुंचते ही वहां मौजूद कागजात भी अपने कब्जे में कर लिए।

    डीजीजीआइ की टीम ने ही की थी इत्र कारोबारी पर कार्रवाई: डीजीजीआइ की टीम ने ही इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर कार्रवाई की थी। कानपुर में आनंदपुरी में हुई इस कार्रवाई में डीजीजीआइ की टीम को देश में आज तक की सबसे बड़ी नकदी की बरामदगी हुई थी। करीब 197 करोड़ रुपये इस छापे में मिले थे। इसके अलावा 23 किलो के सोने के बिस्कुट भी बरामद हुए थे।

    कई पान मसाला कारोबारियों के यहां हो चुकी कार्रवाई: डीजीजीआइ ने कानपुर में एसएनके, शिखर के साथ ही कई बड़े पान मसाला समूह पर कार्रवाई की है। दिल्ली में पान मसाला कंपनियों को रैपर सप्लाई करने वाली कंपनी पर छापे से डीजीजीआइ की टीम को बहुत सी कंपनियों में कितना माल खप रहा है, इसके आंकड़े मिल गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner