कानपुर में मटर और प्लास्टिक के दलाल के यहां जीएसटी इंटेलीजेंस का छापा, दिल्ली से आई टीम ले गई साथ
शुक्रवार को तड़के जीएसटी इंटेलीजेंस दिल्ली की टीम ने शहर के एक मटर व प्लास्टिक के दलाल के यहां छापेमारी की है। यह छापेमारी नयागंज स्थित पुरानी दालमंडी में की गई है। सुबह करीब 4 दिल्ली से पांच टीमें शहर आई और कारोबारी को अपने साथ ले गई है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। GST Intelligence Raid In kanpur फर्जी इनवाइस जारी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का चूना लगाने वाले कारोबारी को महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआइ) दिल्ली के अधिकारियों की टीम ने नयागंज स्थित पुरानी दाल मंडी स्थित उसके आवास से उठाया। उस समय तक बाजार भी नहीं खुल सका था। बताया जा रहा है कि एक पान मसाला कारोबारी से भी उनके करीबी संबंध हैं जिन्हें इनवाइस दी गई थीं और उनसे आइटीसी पास की गई थी।
दिल्ली की जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने शुक्रवार भोर पहर चार बजे करीब नयागंज स्थित पुरानी दाल मंडी में छापा मारा। पुलिस को साथ लेकर तीन कारों में टीम पहुंची। सभी कारों के नंबर दिल्ली के थे। टीम पालीथिन, डिस्पोजल गिलास, प्लेट के कारोबारी गौरव जायसवाल से उसके घर में पूछताछ की। उनका घर नयागंज पुरानी दाल मंडी के हाते में है। करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ के बाद अधिकारी गौरव जायसवाल को अपने साथ ले गए। इसके साथ ही उसके घर और आफिस में मिले कागजात भी ले गए। गौरव के भाई के मुताबिक तीन कारों से लोग आए थे। उन्होंने भाई से बात की। उसके मुताबिक अधिकारियों ने उससे दूसरे कमरे में जाने के लिए कहा। भाई से पूछताछ के बाद वह उन्हें साथ लेकर चले गए। यह भी नहीं बताया कि किस विभाग से हैं।
दूसरी ओर क्षेत्र के ही कारोबारियों के मुताबिक गौरव पहले मटर का कारोबार करते थे। इसके बाद वह पालीथिन के कारोबार से जुड़े। इसके साथ ही वह डिस्पोजल गिलास, प्लेट आदि का कारोबार भी करने लगे। कुछ समय से वह इनवाइस बेचने में भी उनका जुड़ाव होने की जानकारी कारोबारियों को थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली की जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम को एक बड़ी पान मसाला कंपनी में जांच के दौरान गौरव जायसवाल द्वारा जारी की गई इनवाइस मिली। गौरव का कोई ऐसा कारोबार नहीं था जो पान मसाला से संबंधित हो, इसलिए उन इनवाइस की जांच के लिए ही टीम यहां आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।